नीतीश कैबिनेट का आज हो सकता है विस्तार, बनाए जा सकते हैं 7 नए मंत्री: सूत्र

7 नए मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जायसवाल की जगह मंत्रीमंडल में दूसरे चेहरों को जगह दी जा सकती है. मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर संजय सरावगी, राजू सिंह, अवधेश पटेल, जीवेश मिश्रा या अनिल शर्मा का नाम शामिल आ रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

बिहार के विधानमंडल के बजट सत्र के पहले कैबिनेट विस्तार की संभावना है. बता दें कि बिहार में 28 फरवरी को बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. इससे पहले कैबिनेट विस्तार की उम्मीद की जा रही है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच हुई मुलाकात में इसपर सहमति बनी है. जानकारी के मुताबिक आज शाम 4 बजे बैठक में विस्तार किया जा सकता है.

7 नए मंत्रियों को कैबिनेट में दी जा सकती है जगह

जानकारी के मुताबिक 7 नए मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जायसवाल की जगह मंत्रीमंडल में दूसरे चेहरों को जगह दी जा सकती है. मंत्रीमंडल के विस्तार को लेकर संजय सरावगी, राजू सिंह, अवधेश पटेल, जीवेश मिश्रा या अनिल शर्मा का नाम शामिल आ रहा है. 

बिहार बीजेपी के प्रभारी आज आ सकते हैं दिल्ली

यहां आपको ये भी बता दें कि बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े आज दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. वह यहां स्थानीय नेतृत्व की तरफ से संभावित मंत्रियों की लिस्ट दी जाएगी और उसपर ही बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से सहमति मिलेगी. इसके बाद ही कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा. 

बिहार चुनाव से पहले रखा जा रहा जातीय समीकरण का ध्यान

सूत्रों की मानें तो बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले जातीय समीकरण को ध्यान में रखा जा रहा है. ऐसे में हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने के लिए मंत्रीमंडल का विस्तार किया जा रहा है. इससे पहले भी कैबिनेट विस्तार की बातें सामने आई थीं लेकिन अभी तक ऐसा हो नहीं पाया है.

28 फरवरी को शुरू होगा बिहार का बजट सत्र

जानकारी के मुताबिक बिहार में 28 फरवरी से शुरू होने वाला बजट सत्र 28 मार्च तक चलेगा. इस दौरान सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी. साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट भी पेश किया जाएगा. बता दें कि बिहार में एनडीए की सरकार है. अलायंस में बीजेपी, जेडीयू, HAM, LJP (R) शामिल है. 

उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की बातचीत हो रही है. सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट विस्तार को लेकर दोनों के बीच बातचीत चल रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Cabinet Expansion: चुनावी साल में Nitish कैबिनेट का विस्तार, BJP के 7 विधायक बने मंत्री
Topics mentioned in this article