गंगा में तैरकर आए शवों पर UP-बिहार का 'मेरा-तेरा' जारी, DNA और कोविड सैंपल लेकर दफन किए गए 71 शव

बक्सर में गंगा घाट पर तैरकर आ रहे शवों को लेकर बक्सर और गाजीपुर के डीएम के अलग-अलग बयान आ रहे हैं. दोनों जिलाधिकारी शवों को अपना मानने से इनकार कर रहे हैं. वहीं शवों के नमूने लेकर उन्हें लैब में जांच के लिए भेजा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बिहार के बक्सर में गंगा नदी के घाट पर बड़ी संख्या में शव बहकर आ लगे थे.
पटना:

कोरोना संक्रमण काल में एक साथ दर्जनों की संख्या में गंगा में लाशों को बहाए जाने का मामला सामने आने के बाद बक्सर और उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारी इसे 'मेरा-तेरा' कह एक दूसरे के मत्थे मढ़ते जा रहे हैं. बक्सर के जिला पदाधिकारी अमन समीर ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों से कहा कि जो भी लाशें गंगा से मिली हैं, वो बक्सर जिले की ही हैं ऐसा कहना उचित नहीं होगा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश से यह लाशें बहकर बक्सर की सीमा में पहुंची हैं.

वहीं, उधर गाजीपुर जिले के जिला पदाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उन शवों को अपना मानने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि 'शव को गंगा में प्रवाहित करने की परंपरा रही है. साथ ही पूरे हिंदुस्तान में कोई भी व्यक्ति कहीं पर जाकर शव को प्रवाहित कर सकता है. ऐसे में यह कहना कि शव गाजीपुर से या किसी अन्य जगह से आ रहे हैं उचित नहीं होगा.' उन्होंने कहा कि रिवर पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है.

'पकड़े गए भभुआ से शवों को बहाने जा रहे लोग'

सिंह ने कहा कि 'सोमवार की शाम करीब एक दर्जन लोगों को पकड़ा गया, जो भभुआ की तरफ से हमारी सीमा में शवों का जल प्रवाह करने हेतु प्रवेश कर रहे थे. इन्हें चेक पोस्ट पर रोका गया और उनके स्वजनों के शवों शवदाह कराया गया. ऐसे में यह स्पष्ट है कि शवों को यूपी का कहना उचित नहीं है.'

Advertisement

कोरोना काल में गंगा-यमुना नदी में बहते हुए मिले शव, केंद्रीय मंत्री बोले,'मामले को संज्ञान में ले जांच कराएं राज्‍य'

Advertisement

दफन हुए 71 शव

इसके पूर्व बक्सर में जिला पदाधिकारी अमन समीर, एसपी नीरज कुमार सिंह समेत तमाम अधिकारी सोमवार की रात महादेवा घाट और उसके आसपास के घाटों पर पहुंचे और गंगा से निकाले गए कुल 71 शवों के डीएनए टेस्ट और कोविड-19 टेस्ट लिए नमूने लेकर उन्हें लैब में भेजा गया. दूसरी तरफ बरामद शवों को गंगा के किनारे ही दफन कर दिया गया.

Advertisement

एसपी नीरज कुमार सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि लोगों की मृत्यु कैसे हुई है इसकी जांच की जाएगी. इस बात की भी जांच की जा रही है कि शव यहां कैसे पहुंचे? भौगोलिक दृष्टिकोण से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उत्तर प्रदेश की सीमा से अपने जिले की सीमा में पहुंचे हैं. हालांकि, मामले की जांच पूरी होने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. 

Advertisement

ड्रोन कैमरे से भी होगी निगरानी

प्रशासनिक सूत्रों की मानें, तो ड्रोन कैमरे से भी घाटों की निगरानी करने की तैयारी की जा रही है. यह करने से यह बात साफ हो जाएगी कि शव कहां से बहाएं जा रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Ram Mandir को उड़ाने की साजिश रचने वाले Abdul Rehman का विस्फोटक खुलासा