Bihar Board 10th Result 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ( BSEB 10th Result 2023 ) घोशित हो गया है. बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर चेक किया जा सकता है. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने परीक्षा का परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किया. इस बार 81 प्रतिशत स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में मोहम्मद रुहान अशरफ ने टॉप किया है. इस बार टॉप 5 पोजिशन पर कुल 21 स्टूडेंट्स हैं. बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर को एक लाख का इनाम और लैपटॉप के साथ किंडल ई-बुक का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा.
ये हैं बिहार बोर्ड के टॉपर
शेखपुरा के मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने 500 में से 489 नंबरों के साथ पूरे राज्य में टॉप किया.
दूसरे स्थान पर नम्रता कुमारी रही हैं जिन्हें उन्हें 486 नंबर मिले हैं.
दूसरे स्थान पर ही ज्ञानी अनुपमा भी रही हैं, जिन्हें 486 नंबर मिले हैं.
तीसरे स्थान पर तीन स्टूडेंट्स संजू कुमारी, भावना कुमारी, जयनंदन कुमार पंडित हैं, जिन्हें 484 नंबर मिले हैं.
पिछले साल औरंगाबाद की रामायनी रॉय ने बिहार 10वीं के नतीजे में 487/500 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया था.
बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 की घोषणा गुरुवार को ही होनी थी, लेकिन रामनवमी की वजह से इसे टाल दिया गया. अब इसके आज यानि 31 मार्च को रिजल्ट जारी किया गया है. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में लगभग 16 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. परीक्षा 14 से 22 फरवरी तक ली गयी थीं, जिसके परिणाम अब घोषित हुए हैं.
इससे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया था कि शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर आज दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 का परीक्षाफल जारी करेंगे.
सिर्फ 4 स्टेप में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट ऐसे करें चेक
1- सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
2- होमपेज पर नजर आ रहे रिजल्ट लिंक Annual Secondary Examination Result पर क्लिक करें.
3- अब आपके सामने जो पेज खुला है, उसमें रोल नंबर और रोल कोड डालें. साथ ही कैप्चा कोड डालकर सब्मिट के बटन पर क्लिक करें.
4- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट आउट भी ले लें.