विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली में कल होगी बिहार NDA की बड़ी बैठक, क्या सीट बंटवारे पर होगी बात

एनडीए के घटक दलों की यह बैठक बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह के पटना दौरे से पहले बुलाई गई है. इसमें बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा हो सकती है. यह एनडीए की एकता दिखाने की एक कोशिश भी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. एनडीए के घटक दलों की एक बैठक बुधवार को दिल्ली में बुलाई गई है. यह बैठक बीजेपी सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल के आवास पर होगी. इसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे. वैसे तो इसे एक आम बैठक बताया जा रहा है, लेकिन चुनाव को देखते हुए इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. एनडीए नेताओं की यह बैठक गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे से पूर्व हो रही है.शाह 29 मार्च को बिहार जाएंगे. 

संजय जायसवाल के आवास पर होने वाली एनडीए नेताओं की यह बैठक 26 तारीख को शाम सात बजे बुलाई गई है. 
बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री, एनडीए के सभी सांसद, बिहार से आने वाले सभी केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. इस बैठक में लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोकमंच के प्रमुख और राज्य सभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के शामिल होने की उम्मीद है. बैठक में बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े भी शामिल हो सकते हैं.

अमित शाह का बिहार दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता अमित शाह 29 मार्च को बिहार पहुंचने वाले हैं. चुनाव की तैयारियों को लेकर यह शाह का पहला बिहार दौरा होगा. वो एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी के कार्यालय जाएंगे. अमित शाह की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों, प्रदेश प्रभारियों और अन्य नेताओं को पटना में मौजूद रहने को कहा है.इस बैठक में शाह लोगों से चुनाव को लेकर फीडबैक लेंगे. इसी के आधार पर बीजेपी चुनाव की रणनीति बनाएगी. 

कितनी सीटें मांग रहे हैं घटक दल

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में अभी सीट बंटवारे का कोई फार्मूला तो तय नहीं हुआ है. लेकिन घटक दलों ने अपनी मांग रखनी शुरू कर दी है. लोजपा (रामविलास) और हम ने 40-40 सीटों की मांग कर दी है. चिराग की पार्टी पिछले साल से यह कह रही है कि उनकी पार्टी बिहार के हर जिले में कम से कम एक सीट पर चुनाव लड़ेगी. वहीं हम के प्रमुख जीतन राम मांझी ने रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में करीब 40 सीटों की मांग कर दी. वहीं एनडीए में शामिल राष्ट्रीय लोक मंच ने अभी तक सीटों को लेकर कोई बात नहीं की है.वहीं एनडीए के दो सबसे बड़े दलों बीजेपी और जेडीयू ने भी अभी तक सीटों को लेकर कुछ नहीं कहा है.सीटों की मांग देखते हुए एनडीए के घटक दलों की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण होगी. 

ये भी पढ़ें: Delhi Budget: जानिए कितना है दिल्ली का बजट, कहां से आता है पैसा और कहां जाता है

Featured Video Of The Day
Kanpur में LLB Student का चापड़ से पेट फाड़ा, उंगलियां काटीं | UP Crime News | Medical Store Kand
Topics mentioned in this article