बिहार में मतदान को सिर्फ 6 दिन बाकी बचे हैं. एनडीए से लेकर महागठबंधन तक, सभी दल पूरे दमखम से चुनाव प्रचार में जुटे हैं. महागठबंधन ने अपने घोषणा पत्र के जरिए बिहार के लोगों से कई बड़े वादे किए हैं. अब एनडीए भी अपना संकल्प पत्र पटना के मौर्या होटल में जारी कर दिया है. इस दौरान सीएम नीतीश और बीजेपी अध्यक्ष समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे. मेनिफेस्टो में महिलाओं, बेरोजगारों, युवाओं, महिलाओं, किसानों पर खास फोकस किया गया है. बिहार चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां देखें.
ये भी पढ़ें- 1 करोड़ नौकरियां, 1 करोड़ महिलाओं को बनाएंगे लखपति दीदी... बिहार चुनाव के लिए NDA का घोषणापत्र जारी
BIHAR CHUNAV LIVE UPDATES...
Bihar Chunav Live: जो कहा है करके दिखाएंगे- NDA के संकल्प पत्र पर संजय जायसवाल
NDA के संयुक्त 'संकल्प पत्र' पर बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने कहा कि हमने जो कहा है, वो हम करके दिखाएंगे, चाहे वो औद्योगिक पार्क या हमारे युवाओं को रोजगार देने के लिए MSME सेक्टर के पार्क बनाने हों, यह बिहार को औद्योगीकरण की दिशा में ले जाने की बहुत बड़ी पहल हैं.
Bihar Election Live: NDA के 'संकल्प पत्र' पर तेजस्वी का निशाना
NDA के 'संकल्प पत्र' पर तेजस्वी यादव ने कहा कि NDA के लोगों को 'सॉरी पत्र' लाना चाहिए और बिहार की जनता से सॉरी बोलना चाहिए. क्यों कि 20 साल राज करने के बाद भी सबसे गरीब राज्य बिहार है. यहां कोई कारखाने नहीं हैं, कोई निवेश नहीं, हर क्षेत्र में यह सरकार विफल रही इसलिए उन्हें 'सॉरी पत्र' लाना चाहिए था.
Bihar Chunav Live: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी- तेजस्वी यादव
राघोपुर विधानसभा सीट से आरजेडी उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने एनडीए और नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार की जनता इनके चरित्र को पहचान चुकी है और जनता इस बार उन्हें करारा जवाब देगी. महागठबंधन की सरकार बनेगी. बिहार के लोग बेरोजगारी को खत्म करना चाहते हैं.
Bihar Chunav Live: बिहार में नहीं गल रही सपा की दाल-UP डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा के लोग पूरी तरह कुंठाग्रस्त हैं. बिहार में उनकी दाल नहीं गल रही है.  उत्तर प्रदेश में भी सूपड़ा साफ हो रहा है.  
Bihar Chunav Live: NDA के नेतृत्व में बिहार ने विकास की एक बड़ी यात्रा तय की-भूपेन्द्र सिंह
 NDA के संयुक्त 'संकल्प पत्र' पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि मुद्दा केवल विकास का है, बिहार को बदलने का है. 2005 के बाद NDA के नेतृत्व में बिहार ने विकास की एक बड़ी यात्रा तय की है. हमें विश्वास है कि बड़े अंतर से NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे.  
Bihar Chunav Live: NDA का पूरा संकल्प पत्र यहां देखें
संकल्प पत्र के जरिए एनडीए ने बिहार की जनता से किए ये बड़े वादे.
Bihar Chunav Live: NDA के संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए क्या खास?
'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' से 2 लाख रुपये तक की सहायता राशि देने का वादा किया गया है.  NDA ने 1 करोड़ महिलाओं को 'लखपति दीदी' बनाने का लक्ष्य रखा है. 'मिशन करोड़पति' के जरिए चिह्नित महिला उद्यमियों को करोड़पति बनाने की दिशा में काम होगा.  
NDA के संकल्प पत्र में इन वर्गों का रखा खास ध्यान
NDA ने अपने घोषणापत्र में रोजगार, महिला सशक्तिकरण और कृषि विकास पर खास फोकस किया है.  बिहार को 'ग्लोबल स्किलिंग सेंटर' के रूप में स्थापित करने का संकल्प लिया गया है.  घोषणापत्र में दलित समाज, महिलाओं और युवाओं का खास ध्यान रखा गया है.   
NDA संकल्प पत्र के 6 बड़े वादे
- हर जिले में फैक्ट्री औधोगिक पार्क लगाने की योजना.
- 1 करोड़ सरकारी नौकरी और रोजगार देने का वादा
- दरभंगा और पूर्णिया में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की योजना.
- बिहार के 4 नए राज्यों में मेट्रो का निर्माण होगा.
- एजुकेशन सिटी का निर्माण किया जाएगा.
- गरीब परिवार के लोगों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा देने का वादा.
Bihar Chunav Live: किसानों को 6 हजार रुपये देने का वादा
एनडीए के घोषणापत्र में 'कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि' के तहत 6 हजार रुपये देने का वादा किया गया है.
Bihar Chunav Live: इन नेताओं ने जारी किया NDA का संकल्प पत्र
NDA का 'संकल्प पत्र' बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री और HAM(S) नेता जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, आरएलएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और अन्य ने मिलकर जारी किया.
Bihar Chunav Live: एनडीए के संकल्प पत्र के बड़े वादे
- 1 करोड़ से ज्यादा नौकरियां
- 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का वादा
- महिलाओं को 2 लाख रुपये तक सहायता राशि देंगे
- खेलों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
- सभी फसलों के लिए MSP की गारंटी
- एग्री इन्फ्रस्ट्र्क्चर में 1 लाख करोड़ का निवेश
- 100 MSME पार्क
Bihar Chunav Live: संकल्प पत्र में किसानों के लिए ये बड़े वादे
एनडीए के संकल्प पत्र में किसानों के लिए कर्पूरी ठाकुर किसान सम्मान निधि की शुरुआत करने का वादा किया गया है. इसके साथ ही एमएसपी की गारंटी और एग्री इंफ्रास्ट्रक्चर में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश का वादा किया गया है.
Bihar Chunav Live: एनडीए के संकल्प पत्र में इन मुद्दों पर खास जोर
बिहार एनडीए ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है. जिसमें महिलाओं, बेरोजगारों, नौकरी पर खास फोकस किया गया है.  
Bihar Chunav Live: बिहार चुनाव के लिए NDA ने जारी किया संकल्प पत्र
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है.
Bihar Chunav Live: तेज प्रताप की रैलियों में जुट रही खूब भीड़
बिहार चुनाव के दौरान बड़े-बड़े नेताओं के उलट तेज प्रताप यादव का अलग अंदाज दिख रहा है. वो जनता से सीधे कनेक्ट करते दिख रहे हैं. कभी कार की छत पर ही बैठकर रैली को संबोधित कर देते हैं तो कभी किसी और तरीके से. उनकी रैलियों में खूब भीड़ जुट रही है.
Bihar Chunav Live: छपरा की समस्याएं सुलझाने की कोशिश करूंगा-खेसारी लाल यादव
भोजपुरी सुपरस्टार और आरजेडी राजद नेता खेसारी लाल यादव ने कहा कि छपरा की जनता ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, छपरा की जो भी समस्याएं हैं, मैं अपने हुनर और ताकत से जो भी कर सकता हूं, करने की कोशिश करूंगा. हमारी कोशिश होगी कि शिक्षा का स्तर ऊंचा हो, अस्पताल की व्यवस्था दूसरे शहरों से बेहतर हो.
Bihar Vidhan Sabha Chunav Live: बिहार में फिर NDA सरकार बनेगी-केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी
बिहार चुनाव के बीच छठ महापर्व को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी पर तंज कसते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बिहार की जनता यह तय कर चुकी है कि राज्य में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनानी है, क्योंकि बिहार की जनता रोजगार और विकास चाहती है.
Bihar Chunav Live: बिहार चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने की समीक्षा बैठक
चुनाव आयोग ने गुरुवार को पड़ोसी राज्यों और नेपाल से बिहार में असामाजिक तत्वों, नशीले पदार्थों और मुफ्त उपहारों को आने से रोकने के लिए किए गए उपायों की समीक्षा की.
Bihar Chunav Live: राहुल गांधी के बयान पर तरुण चुघ क्या बोले?
पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा कि बिहार में जंगलराज कौन लाया, चारा किसने खाया और नौकरी के बदले जमीन किसने हड़पी थी. उन्होंने कहा, ये बात पूरा देश जानता है कि जो आज अदालतों में लूट और जालसाजी के लिए हाजिर होते हैं, उन्होंने बिहार को बिगाड़ा है.
Bihar Chunav Live: कांग्रेस सांसद ने चुनाव आयोग की भूमिका पर उठाए सवाल
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर हरियाणा कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने चुनाव आयोग की भूमिका पर सवाल उठाया.
Bihar Election Live: NDA मेनिफेस्टो में महिलाओं पर हो सकता है खास फोकस
NDA मेनिफेस्टो के चुनावी वादों पर सबकी नजर है. माना जा रहा है कि इसमें महिलाओं पर खास फोकस रह सकता है.
Bihar Election Live: NDA मेनिफेस्टो के दौरान नीतीश, नड्डा रह सकते हैं मौजूद
एनडीए का घोषणा पत्र जारी होने के दौरान सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े नेता मौजूद रह सकते हैं.
Bihar Chunav Live: NDA आज जारी करेगा घोषणा पत्र
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए आज अपना मेनिफेस्टो जारी करेगा. ये घोषणा पत्र सुबह 9.30 बजे पटना के मौर्या होटल में जारी होगा.














