7 minutes ago
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही हफ्ते बचे हैं, लेकिन महागठबंधन में अब तक सीटों को लेकर आम सहमति नहीं बन सकी है. करीब एक दर्जन सीटों पर फ्रेंडली फाइट है, महागठबंधन इन सीटों पर तालमेल बिठाने की कोशिशों में जुटा है. इसे देखते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता और बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाए अशोक गहलोत बुधवार सुबह ही पटना पहुंच चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, गहलोत पटना में आज तेजस्वी यादव से मुलाकात कर सकते हैं, ताकि सीटों का हल निकाल जा सके. RJD और कांग्रेस के अलावा इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल यानी वाम दल, वीआईपी आदि के नेताओं की भी आपस में बैठक हो सकती है. महागठबंधन कल पटना में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगा. विधानसभा चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां जानें.

ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव: महागठबंधन में अब डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू, संकटमोचक बने गहलोत, आज का दिन अहम

LIVE UPDATES...

Oct 22, 2025 12:55 (IST)

तेजस्वी क्या पिछले 1 हफ्ते से सोए हुए थे- मंत्री नितिन नबीन का तंज

बिहार के मंत्री और बांकीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नितिन नबीन न तेजस्वी के बयान पर कहा कि पिछले 1 हफ्ते से वे सोए हुए थे. जनता ने तो उन्हें कभी गंभीरता से नहीं लिया और पार्टी के लोग भी नहीं लेंगे. जीविका बहनों का यह समूह एक दिन में नहीं बना. इसे बनाने के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने लगातार प्रयास किया. आपके समय में तो महिलाएं घरों से निकलने में डरती थीं. आज अगर महिलाएं घर से बाहर निकल कर व्यवसाय कर रही हैं तो यह नीतीश कुमार की सरकार की देन है.

Oct 22, 2025 12:44 (IST)

तेजस्वी सफेद झूठ बोल रहे, उनकी घोषणाओं में दम नहीं- नित्यानंद राय

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर कहा कि उनकी घोषणा में कोई दम नहीं है. वे भ्रम फैलाने के लिए हैं. जीविका दीदियों के जीवन में खुशियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से आई हैं. तेजस्वी सफेद झूठ बोल रहे हैं.


Oct 22, 2025 12:28 (IST)

तेजस्वी से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत

महागठबंधन में 13 सीटों पर फंसे पेंच को सुलझाने के लिए अशोक गहलोत तेजस्वी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं. 

Oct 22, 2025 10:56 (IST)

मैं जो कहता हूं, वो करता हूं-तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि वह जो कहते हैं वह करते हैं. इसके लिए उनको प्रमाण देने की जरूरत नहीं

Oct 22, 2025 10:52 (IST)

20 दिन में नियम बनाकर देंगे सरकारी नौकरी-तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में जिन परिवारों के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उनके लिए 20 दिन में नियम बनाए जाएगे और 20 महीने में उनको सरकारी नौकरी दी जाएगी. 

Oct 22, 2025 10:50 (IST)

सरकार में बैठे हुए लोग कमीशनखोरी कर रहे- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार में बैठे हुए लोग कमीशनखोरी कर रहे हैं. वह संविदाकर्मियों का पैसा खा रहे हैं. 

Advertisement
Oct 22, 2025 10:49 (IST)

बिहार के सभी संविदाकर्मियों को स्थायी करेंगे- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सभी संविदाकर्मियों को स्थायी करेंगे. उन्होंने कहा कि संविदाकर्मियों का दिन भर शोषण किया जाता है, बिना कारण बताए उनकी सेवा खत्म कर दी जाती है. उनको कभी भी बाहर कर दिया जाता है. हर महीन उनका 18 प्रतिशत जीएसटी काटा जाता है. इनके पास जॉब सिक्योरिटी नहीं होती.  

Oct 22, 2025 10:45 (IST)

जीविका कैडर का 5 लाख रुपये का वीमा करवाएंगे- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने कहा है कि जीविका कैडर का 5 लाख रुपये का वीमा करवाएंगे

Advertisement
Oct 22, 2025 10:44 (IST)

जीविका सीएम दीदियों को देंगे ब्याज मु्क्त ऋण- तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार में आने पर महागठबंधन जीविका सीएम दीदियों को ब्याज मुक्त ऋण देंगे और उनको 2 हजार रुपये महीना भत्ता भी देंगे.

Oct 22, 2025 10:43 (IST)

जीविका सीएम दीदियों को स्थायी कर 30 हजार रुपये सैलरी देंगे-तेजस्वी

नीतीश सरकार ने जीविका सीएम दीदियों के साथ अन्याय किया है. सरकार को लोगों के दुख से कोई लेना देना नहीं है. तेजस्वी ने ऐलान किया कि सरकार में आने पर जीविका सीएम दीदियों को स्थायी करेंगे और 30 हजार रुपये सैलरी देंगे.

Advertisement
Oct 22, 2025 10:39 (IST)

बिहार के लोग डबल इंजन की सरकार से परेशान-तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है. लोग डबल इंजन की सरकार, गरीबी, महंगाई, पलायन और बेरोजगारी से परेशान हैं.

Oct 22, 2025 10:03 (IST)

थोड़ी देर में पटना तेजस्वी की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पटना में थोड़ी देर में तेजस्वी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करेंगे.

Advertisement
Oct 22, 2025 09:37 (IST)

तेजस्वी को CM घोषित करने पर कांग्रेस में दो राय

तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित करने पर कांग्रेस पार्टी में दो राय नजर आ रही हैं. प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और पप्पू यादव जैसे नेता सीएम का चेहरा घोषित करने के पक्ष में नहीं नहीं हैं. जबकि सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह स्पष्ट तौर पर तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं.

Oct 22, 2025 09:37 (IST)

तेजस्वी को CM फेस घोषित करने पर कांग्रेस को ऐतराज नहीं

तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित करने को लेकर कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि ये हमारी प्राथमिकता नहीं है. लेकिन आरजेडी ने शर्त रखी तो हमें एतराज भी नहीं है. क्यों कि RJD सबसे बड़ी पार्टी है.

Oct 22, 2025 09:37 (IST)

तेजस्वी को CM फेस घोषित करने पर कांग्रेस को ऐतराज नहीं

तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित करने को लेकर कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि ये हमारी प्राथमिकता नहीं है. लेकिन आरजेडी ने शर्त रखी तो हमें एतराज भी नहीं है. क्यों कि RJD सबसे बड़ी पार्टी है.

Oct 22, 2025 09:13 (IST)

कल राहुल-तेजस्वी कर सकते हैं चुनाव प्रचार की शुरुआत

इंडिया गठबंधन पटना में कल सुबह ग्यारह बजे साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर गठबंधन में ऑल इज वेल और एकजुटता का संदेश देगा. वहीं रहुल गांधी तेजस्वी साथ संयुक्त सभा कर चुनाव प्रचार की शुरुआत भी कर सकते हैं. 

Oct 22, 2025 09:11 (IST)

पटना में कल महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इंडिया गठबंधन पटना में कल सुबह ग्यारह बजे साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेगा. 

Oct 22, 2025 08:20 (IST)

महागठबंधन में कोई कन्फ्यूजन नहीं- अशोक गहलोत

महागठबंधन में कुछ सीटों की टेंशन दूर करने के लिए बिहार पहुंचे अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे बीच कोई कन्फ्यूजन नहीं है. 

Oct 22, 2025 08:13 (IST)

नाम वापसी से पहले महागबंधन में सीटों पर सहमति बनाने की कोशिश

बिहार में 23 अक्टूबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन है. फिलहाल आधा दर्जन से ज़्यादा सीटों पर फ्रेंडली फाइट देखी जा रही है. चार सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी के उम्मीदवार आमनेसामने हैं. नाम वापसी की डेडलाइन से ठीक पहले ज्यादातर सीटों पर सहमति बनाने की इंडिया गठबंधन के नेताओं की कोशिश रहेगी.

Oct 22, 2025 08:08 (IST)

पटना में 23 अक्टूबर को महागठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस- सूत्र

महागठबंधन में अगर सीटों का मुद्दा हल हो जाता है तो 23 अक्टूबर को तेजस्वी यादव की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस हो सकती है, जिसमें एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की जाएगी. संभव है कि इस दौरान तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार भी घोषित किया जाए. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.

Oct 22, 2025 08:06 (IST)

बिहार महागठबंधन के नेताओं की बैठक आज

RJD और कांग्रेस के अलावा इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल यानी वाम दल, वीआईपी वगैहर के नेताओं की भी आज आपस में मीटिंग हो सकती है. 

Oct 22, 2025 08:06 (IST)

पटना में तेजस्वी से मिलेंगे अशोक गहलोत-सूत्र

 सूत्रों के मुताबिक, अशोक गहलोत पटना में आज तेजस्वी यादव से मिल सकते हैं, ताकि सीटों पर फ्रेंडली फाइट का हल निकाल जा सके. 

Oct 22, 2025 08:04 (IST)

पटना पहुंचे गहलोत, महागठबंधन में सीटों पर बनेगी बात?

बिहार चुनाव में 15 दिन से भी कम समय बाकी बचा है, लेकिन महागठबंधन में सीटों को लेकर अब भी पेंच फंसा है.सीटों पर फ्रेंडली फाइट को सुलझाने के लिए अशोक गहलोत पटना पहुंचे हैं.

Oct 22, 2025 08:04 (IST)

पटना पहुंचे गहलोत, महागठबंधन में सीटों पर बनेगी बात?

बिहार चुनाव में 15 दिन से भी कम समय बाकी बचा है, लेकिन महागठबंधन में सीटों को लेकर अब भी पेंच फंसा है.सीटों पर फ्रेंडली फाइट को सुलझाने के लिए अशोक गहलोत पटना पहुंचे हैं.