शहाबुद्दीन, जॉर्ज फर्नांडिस और आनंद मोहन जेल में सताए गए : नीतीश सरकार में कृषि मंत्री का विवादास्पद बयान

जेल से बाहर निकलने के बाद शहाबुद्दीन  ने भी नीतीश कुमार को लेकर अपनी सोच जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार सिर्फ परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. उनके नेता लालू यादव है, नीतीश सीएम हैं. यही भाषा आज सुधाकर सिंह भी बोलते दिखे कि उनके नेता लालू और तेजस्वी हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नीतीश सरकार में कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का विवादास्पद बयान
पटना:

बिहार के कृषिमंत्री इन दिनों अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में कैमूर की एक सभा में भ्रष्टाचार को लेकर कहा था कि विभाग में कई चोर हैं, ऐसे में मैं चोरों का सरदार हूं और मेरे ऊपर भी कई चोर हैं. अब सुधाकर सिंह से नाराजगी को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक से निकला हूं. मैं कहां नाराज हूं. बैठक के बाद क्या किसी ने कुछ कहा. मैं कहां नाराज हूं. इससे पहले चर्चा थी कि सुधाकर सिंह कैबिनेट की बैठक से जल्दी निकल गए और उनके इस्तीफे को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थी, जिसे उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि विभाग की गड़बड़ियों को सुधारूंगा .

चोरों के सरदार वाले बयान को लेकर सुधाकर सिंह ने कहा कि मैं अपनी सभी बातों को बोल चुका हूं. मेरा वीडियो फेसबुक पर है, मीडिया वाले अपने हिसाब से चला चुके हैं. पूरे भाषण के कुछ हिस्से से ही खबरें बनाई गईं. ये कोई नई बात नहीं है, पहले भी कह चुका हूं. मैं अपनी सभी बातों पर कायम हूं. नीतीश से नाराजगी को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नाराजगी कैसी, वो भी बिहार को आगे ले जाना चाहते हैं, हम भी, काहे का झगड़ा.

कृषि मंत्री ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को अपना नेता बताते हुए कहा कि उनके कहने से पद पर हैं. हम उस विचार से पीछे हटने वाले नहीं हैं. जब पत्रकारों ने सवाल किया कि गठबंधन के नेता नीतीश कुमार हैं और शहाबुद्दीन ने भी ऐसा ही कुछ कहा था तो उन्होंने कहा कि पिछले 17 साल में शहाबुद्दीन के साथ कई नेता परेशान रहे. बहुत तकलीफें झेली हैं, शहाबुद्दीन की तो जेल में ही मृत्यु हो गई. सिर्फ शहाबुद्दीन ही अकेले नेता नहीं है, उनके साथ जॉर्ज फर्नांडिस और आनंद मोहन भी सरकार में परेशान रहे हैं. मैं खुद जेल गया हूं, सबको पता है कि मैं क्यों जेल गया. सरकारों की मार से कोई नहीं बचा.

बता दें कि नीतीश कुमार जब भी महागठबंधन में आते हैं तो सवाल होने लगता है कि आरजेडी के नेताओं के लिए वे सिर्फ सीएम हैं या फिर उनके नेता भी. जेल से बाहर निकलने के बाद शहाबुद्दीन  ने भी नीतीश कुमार को लेकर अपनी सोच जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार सिर्फ परिस्थितियों के मुख्यमंत्री हैं. उनके नेता लालू यादव है, नीतीश सीएम हैं. यही भाषा आज सुधाकर सिंह भी बोलते दिखे कि उनके नेता लालू और तेजस्वी हैं. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Chhattisgarh के Kanker में नक्सली मुठभेड़ का तीसरा दिन, सुरक्षाबल ने नक्सलियों का बड़ा ग्रुप घेरा