पटना के अस्पताल में पैरोल पर बाहर आए कैदी को मारी गई गोली, मौके से फरार हुए हमलावर

पटना के पारस अस्पताल में भर्ती एक मरीज को गोली मारने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया. इस हमले में मरीज घायल बताया जा रहा है और उसका इलाज किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
घायल शख्स बक्सर का रहने वाला है. बक्सर में केसरी नाम के व्यक्ति की हत्या के मामले में आरोपी है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • पटना के नामी अस्पताल में मरीज को मारी गई गोली. कमरे में घुसकर किया गया हमला.
  • घटना के समय मरीज चन्दन मिश्रा अपने कमरे में आराम कर रहा था. तभी उनपर ये हमला किया गया
  • अस्पताल प्रशासन ने गोलीकांड की सूचना तुरंत पुलिस को दी, जिसके बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. अपराधियों ने गुरुवार सुबह एक व्यक्ति को अस्पताल परिसर में गोली मारी दी. घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पटना के एक नामी अस्पताल में पैरोल पर बाहर आए चंदन मिश्रा इलाज के लिए भर्ती हुए थे. इस दौरान अपराधी उनके कमरे में घुसे और उन्हें गोली मार दी. इस हमले में चंदन बुरी तरह से घायल हो गया है. जानकारी के अनुसार चंदन को कमरा नंबर 209 भर्ती किया गया था. इस दौरान कुछ बदमाश कमरे के अंदर आए और  फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि पांच अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. गोली मारने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी. फिलहाल शास्त्री नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुटी है. 

हथियार लहराते हुए भागे अपराधी 

प्रत्यक्षदर्शी गुप्तेश्वर सिंह ने बताया कि करीब 4-5 की संख्या में अपराधी हथियार लहराते हुए, पारस अस्पताल की दूसरी मंजिल से नीचे उतरे और फरार हो गए. उन्हें लगा कि अस्पताल में कोई घटना हुई है और हथियार लेकर निकल रहे लोग अस्पताल के सुरक्षाकर्मी हैं. लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि वे गोली मारकर निकले हैं.

इस घटना पर आईजी जितेंद्र राणा ने कहा "पारस अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है. दो सुरक्षाकर्मी उस वक्त ड्यूटी में थे, क्या उनकी मिलीभगत हो सकती है? इसकी जांच की जा रही है." वहीं पारस अस्पताल में हुई गोलीबारी पर पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा "यह गैंगवॉर की घटना मालूम होती है, घायल व्यक्ति का भी आपराधिक इतिहास रहा है. वह जेल से पैरोल पर बाहर था, इसी दौरान पारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती था. जहां उसे गोली मारी गई है.

Advertisement

उन्होंने कहा बक्सर पुलिस से चंदन के विरोधी गैंग के सदस्यों की डिटेल निकलवाई जा रही है. साथ ही शूटर की पहचान तस्वीर के जरिए की जा रही है. अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की जा रही है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री फडणवीस की विधान भवन में मुलाकात | Breaking News
Topics mentioned in this article