बिहार: 8 साल की बच्ची की कथित तौर पर रेप के बाद हत्या, होली के दिन किया अगवा

मासूम के पिता बाहर काम करते हैं और वह होली पर घर नहीं आ पाए थे. परिवार के भरण-पोषण के कारण पिता परिवार के साथ होली नहीं मना पाए. मानसी के 5 साल के छोटे भाई ने बताया कि दीदी लाल ऑटो में बैठकर चली गई और हमें नहीं ले गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
होली के दिन मासूम का किया अपहरण, कथित तौर पर रेप के बाद हत्या (प्रतीकात्मक फोटो)
पटना:

बिहार (Bihar News) के बांका जिले के नक्सल प्रभावी चांदन थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में एक 8 साल की मासूम बच्ची की कथित तौर पर रेप कर निर्मम हत्या कर दी गई. बांका जिला के चांदन में  शनिवार  शाम को सभी चांदन वासी होली मनाने में लगे थे. उसी का फायदा उठाते हुए कुछ दरिंदों ने मासूम के साथ घटना को अंजाम दिया. मासूम भी होली मनाने निकली थी. उसी समय दरिंदों ने मासूम का अपहरण कर लिया. बच्ची  शनिवार से ही लापता थी. घर वाले भी बच्ची को खोजबीन कर रहे थे. 

मासूम के पिता बाहर काम करते हैं और वह होली पर घर नहीं आ पाए थे. परिवार के भरण-पोषण के कारण पिता परिवार के साथ होली नहीं मना पाए. मानसी के 5 साल के छोटे भाई ने बताया कि दीदी लाल ऑटो में बैठकर चली गई और हमें नहीं ले गई. उसके बाद परिजनों ने बच्ची को  ग्रामीणों के सहयोग से खोजना करना शुरू कर दिया. खोजबीन करते ग्रामीणों ने रात करीब 11:30 बजे चांदन रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे वहां बड़े नाले के ऊपर दो चार कुत्ते घूम रहे थे. गांववालों को शक हुआ. नाले में घुसकर देखा तो नग्न अवस्था में बच्ची की लाश को बालू से ढका हुआ था. यही नहीं दरिंदों ने बच्ची की आंख को भी फोड़ दिया था. पुलिस को खबर मिलते ही चांदन पुलिस ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर  लाश को अपने कब्जे में ले लिया. परिजनों के कहने पर शक के आधार पर तीन व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है और तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जिसके लाल ऑटो की बात सामने आई थी वह अभी फरार है.  फिलहाल बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा गया.

वहीं चांदन में कुछ लड़कियों ने देवघर कटोरिया मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म का बदला तुरंत प्रशासन, कानून तरीके से लेने की मांग की. घटना पर बेलहर एसडीपीओ प्रेमचंद्र सिंह, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, चांदन प्रमुख एवं बीडियो राकेश कुमार सभी लड़कियों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया. 

Featured Video Of The Day
India ने 97 LCA Tejas Mark-1A Fighter Jet खरीदने को दी मंजूरी, 62,000 करोड़ रुपये होंगे खर्च | NDTV
Topics mentioned in this article