पटना:
बिहार के रोहतास (Rohtas) जिले में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गयी. सोन नदी में नहाने गए 7 बच्चे नदी में डूब गए. इस घटना में 3 बच्चों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. 2 बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं 2 अन्य अभी लापता हैं. जानकारी के अनुसार मृतक सभी बच्चे एक ही परिवार के थे. घटना तुंबा गांव का बताया जा रहा है.
घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि सभी बच्चे नहाने के लिए सोन नदी पहुंचे थे. एक बच्चा पहले नदी में डूब गया जिसके बाद उसे बचाने के लिए बाकी सभी गहरी नदी में चले गए जिससे वो सभी डूब गए. फिलहाल ग्रामीणों की मदद से बच्चों की खोजबीन जारी है. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें-:
बिहार में आई भीषण बाढ़ से 12 लाख से अधिक लोग प्रभावित, इसका नेपाल से क्या है कनेक्शन?
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 26 साल के Lieutenant Vinay Narwal की भी गोली मारकर हत्या