BSF ने राजस्‍थान से लगे पाक बॉर्डर से 56 किलो हेरोइन बरामद की, बाजार मूल्‍य है 270 करोड़ रुपये

बरामद की गई इस हेरोइन का बाजार मूल्य 270 करोड़ बताया जा रहा है. BSF ने इसे लेकर मामला भी दर्ज करा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बरामद की गई ड्रग्‍स के साथ हेरोइन के साथ बीएसएफ के जवान
नई दिल्ली:

राजस्थान में बीकानेर बार्डर से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्‍तानी स्मगलर्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए साढ़े 56 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की है. यह मामला बीकानेर से लगी भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकी बंडली के इलाके का है. दो और तीन जून की दरमियानी रात को ड्यूटी पर तैनात जवानों को तारबंदी के पास हलचल दिखाई दी. जब BSF के जवानों ने ड्रग तस्‍करों को ललकारा और फायर किया तो रात के अंधेरे और खराब का मौसम का फायदा उठाकर तस्कर वापस पाकिस्‍तान की ओर भाग निकले. 

VIDEO: UP में वैक्सीन से डरी बुजुर्ग महिला टंकी के पीछे छिपी, बोलीं- 'हम टीका ना लगवाई'

इलाके की जांच की गई तो मौके से 54 पैकेट में 56 किलो 630 ग्राम के मादक पदार्थ बरामद हुए. बरामद की गई इस हेरोइन का बाजार मूल्य 270 करोड़ बताया जा रहा है. BSF ने इसे लेकर मामला भी दर्ज करा दिया है. राजस्थान सेक्टर के IG पंकज गुमर ने जवानों की सजगता के साथ की गई इस कार्रवाई की सराहना की है. गौरतलब है कि इसी साल 7-8  फरवरी की रात को तस्करों के ऐसी ही कोशिश को सीमा सुरक्षा बल ने नाकाम किया था. इसी तरह बीकानेर बार्डर पर ही 5 और 20 मार्च को घुसपैठ के प्रयास में लगे एक एक पाक घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta EXCLUSIVE: जब पुराना समय याद करते-करते भावुक हो उठीं रेखा गुप्ता | Delhi CM
Topics mentioned in this article