मुंबईकरों के लिए बड़ी राहत : कर्नाक पुल का मुख्य काम पूरा, जल्द खुलेगा ट्रैफिक के लिए

यह पुल पूर्व और पश्चिम मुंबई को जोड़ता है, खासकर पी. डि'मेलो रोड को युसूफ मेहरअली रोड, मोहम्मद अली रोड, और गिरगांव चर्चगेट जैसे इलाकों से जोड़ने में मदद करता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मुंबई शहर के दक्षिण भाग में आने-जाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मसीद बंदर स्टेशन के पास का कर्नाक उड्डाणपुल (फ्लायओवर) का मुख्य निर्माण काम तय समय में यानी 10 जून को पूरा हो गया है. अब सिर्फ कुछ आखिरी काम जैसे पेंटिंग, लेन मार्किंग, स्ट्रीट लाइट और साइनबोर्ड लगाने जैसे काम बाकी हैं, जो अगले चार दिनों में पूरे कर लिए जाएंगे. पुल अब पूरी तरह तैयार है और जल्द ही वाहन चालकों के लिए खोल दिया जाएगा. कर्नाक ब्रिज मुंबई के एक पुराने और अहम पुलों में से था, जो 125 साल पुराना था. इसे खतरनाक घोषित किए जाने के बाद अगस्त 2022 में गिरा दिया गया था. तब से इसका पुनर्निर्माण का काम शुरू किया गया था, जिसे नगर पालिका ने तय प्लान के अनुसार पूरा किया है.

यह पुल पूर्व और पश्चिम मुंबई को जोड़ता है, खासकर पी. डि'मेलो रोड को युसूफ मेहरअली रोड, मोहम्मद अली रोड, और गिरगांव चर्चगेट जैसे इलाकों से जोड़ने में मदद करता है. पुराने पुल की जगह अब एक मजबूत आरसीसी स्ट्रक्चर बनाया गया है, जिसमें 550 टन वजनी स्टील गार्डर लगाए गए हैं.

इस प्रोजेक्ट के दौरान भारी भरकम गार्डर्स को रेलवे लाइन के ऊपर 58 मीटर तक सरकाकर और फिर धीरे-धीरे नीचे उतार कर स्थापित करना एक बड़ी इंजीनियरिंग चुनौती थी, जिसे सफलता के साथ पूरा किया गया है. पुल पर अब कंक्रीट, मस्टिक, नॉइज बैरियर, एंटी-क्रैश बैरियर जैसे तमाम सेफ्टी फीचर्स लगाए गए हैं. पुल की मजबूती की जांच के लिए 13 जून को लोड टेस्ट किया जाएगा और उसका रिजल्ट 15 जून को मिलेगा. इसके बाद ट्रैफिक के लिए खोलने का फैसला लिया जाएगा, हालांकि स्टेयरकेस और स्लिप रोड जैसे कुछ काम मानसून के बाद पूरे किए जाएंगे, लेकिन पुल का मुख्य मार्ग पावस से पहले नागरिकों के लिए तैयार कर दिया गया है.

इस ब्रिज के शुरू होने से क्या होगा फायदा?

  • दक्षिण मुंबई में पूर्व और पश्चिम को जोड़ने वाला अहम रास्ता.
  • पी. डि'मेलो रोड की भीड़ में राहत.
  • मंत्रालय, गिरगांव, धोबी तलाव, मोहम्मद अली रोड जैसे इलाकों तक बेहतर कनेक्टिविटी.
  • युसूफ मेहरअली रोड, मोहम्मद अली रोड और एसव्हीपी रोड जैसे ट्रैफिक भारी इलाकों में भी राहत.
  • मुंबई के ट्रैफिक से परेशान लोगों के लिए यह पुल एक बड़ी राहत लेकर आने वाला है.
     
Featured Video Of The Day
Ravi Kishan Death Threat: धमकी देने वाले शख्स को BJP सांसद रवि किशन की खुली चुनौती | Syed Suhail
Topics mentioned in this article