"हमारी पार्टी में भी घुस आया है बड़ा कोरोना..": CM अशोक गहलोत का बड़ा आरोप

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टिप्पणी को सचिन पायलट के राजस्थान में अपनी ही सरकार पर बार-बार हमले के जवाब के रूप में देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राजस्थान मे गहलोत और पायलट के बीच सत्ता को लेकर खींचतान चल रही है.
जयपुर:

राजस्थान में अशोक गहलोत और उनके धुर विरोधी सचिन पायलट की सत्ता की लड़ाई के बीच, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मुख्यमंत्री कथित तौर पर कह रहे हैं कि महामारी के बाद पार्टी में 'बड़ा कोरोना' आ गया है. ऐसा माना जा रहा है कि गहलोत ने कथित तौर पर सचिन पायलट की तुलना कोरोना वायरस से की है. वीडियो गहलोत की बुधवार को कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों के साथ बजट पूर्व बैठक का है.

गहलोत ने बैठक के दौरान एक प्रतिभागी को जवाब देते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा, "मैंने मिलना शुरू किया है. पहले कोरोना आया.. हमारी पार्टी में भी एक बड़ा कोरोना घुस गया." उन्होंने कहा कि उपचुनाव या राज्यसभा चुनाव के बावजूद सरकार कर्मचारियों के सहयोग से बेहतरीन योजनाएं लाई है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टिप्पणी को सचिन पायलट के राजस्थान में अपनी ही सरकार पर बार-बार हमले के जवाब के रूप में देखा जा रहा है. विभिन्न जिलों में अपनी दैनिक जनसभाओं में पायलट पेपर लीक, पार्टी कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने और सेवानिवृत्त नौकरशाहों की राजनीतिक नियुक्तियों के मुद्दों पर राज्य सरकार पर निशाना साध रहे हैं.

दिसंबर 2018 में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही गहलोत और पायलट के बीच सत्ता को लेकर खींचतान चल रही है.
 

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी
Topics mentioned in this article