नशे में नहीं था... वडोदरा हादसे को लेकर आरोपी ने और क्या कुछ कबूला, पढ़ें

गुजरात के वडोदरा में एक तेज रफ्तार कार ने महिला समेत कई लोगों को टक्कर मारी थी. इस घटना में महिला की मौत हो गई थी जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस ने घटना के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वडोदरा हादसे के आरोपी ने कबूला अपना गुनाह
वडोदरा:

गुजरात के वडोदरा बीते दिनों एक तेज रफ्तार कार ने महिला समेत कई लोगों को रौंद दिया था. इस मामले में पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था. पुलिस फिलहाल आरोपी से इस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने पुलिस से कहा है कि वो नशे में नहीं था, कार का एयरबैग खुलने की वजह से वह आगे कुछ नहीं देख पाया. 

आपको बता दें कि आरोपी युवक ने पहले तो यह भी कहा कि उसने कोई नशा नहीं किया है, लेकिन बाद में उसने भांग पीने की बात स्वीकार ली. उसने पीड़ितों के परिवार से मिलने का भी आग्रह किया और कहा कि दुर्घटना उसकी गलती थी. उसने आगे कहा कि मुझे बताया गया कि एक महिला की मौत हो गई है और कुछ लोग घायल हो गए हैं। मैं पीड़ितों के परिवार से मिलना चाहता हूं, यह मेरी गलती है और वे जो चाहते हैं वही होना चाहिए. 

ये हादसा आम्रपाली कॉम्पेक्स के पास हुआ था. हादसे का यह वीडियो पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया था. घटना के समय कार का चालक घटना के समय काफी नशे में था.पुलिस ने मृतक महिला की पहचान हेमालीबेन पटेल के रूप में की थी. जबकि जो अन्य लोग इस घटना में घायल हुए हैं उनमें 12 वर्षीय जैनी, 35 वर्षीय निशाबेन के रूप में की गई थी. जबकि दो अन्य लोगों की पहचान नहीं हो सकी थी. 

Advertisement

घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस एक्शन में आई आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया था. ज्वाइंट कमिशनर लीना पाटिल ने इस हादसे को लेकर कहा था एक कार ने स्कूटी को तेज टक्कर मारी है. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने नशे की हालत में गाड़ी चलाने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है , जिससे अभी पूछताछ चल रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Giridih Violence: होली जुलूस के दौरान Jharkhand में बड़ा बवाल, दो समूहों के झड़प में कई लोग घायल