हरियाणा में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका, अशोक तंवर ने पार्टी से दिया इस्तीफा

हरियाणा में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका. आप नेता अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन से नाराज थे अशोक तंवर

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

हरियाणा में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका. आप नेता अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन से नाराज थे अशोक तंवर.

कौन हैं अशोक तंवर?

अशोक तंवर हरियाणा के जानेमाने नेता है. आम आदमी पार्टी से पहले वे कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे सिरसा लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं. अशोक तंवर आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले अशोक तंवर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. गुरुवार को पार्टी के फैसले से नाराज़ होकर अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी के शामिल होने से नाराज थे. ऐसे में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.

सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Featured Video Of The Day
Lucknow पहुंचे Shubhanshu Shukla, Airport पर Deputy CM Brajesh Pathak ने किया स्वागत | UP News