पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर बड़ा हादसा: एक दूसरे से टकराई 48 गाड़ियां, 30 लोग जख्मी

घटना की सूचना मिलने के बाद पुणे दमकल विभाग और मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के कर्मचारी राहत-बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इस घटना में घायल हुए लोगों को फिलहाल निकाला जा रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर बड़ा हादसा (प्रतीकात्मक चित्र)
नई दिल्ली:

पुणे- बेंगलुरु हाईवे पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 48 के करीब गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं. घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. एएनआई के अनुसार यह हादसा पुणे के पास नवाले ब्रिज पर हुआ है. इस हादसे के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि ये हादसा किस वजह से हुआ.

इस हादसे में करीब 30 लोग जख्मी हो गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुणे दमकल विभाग और मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी के कर्मचारी राहत-बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इस घटना में घायल हुए लोगों को फिलहाल निकाला जा रहा है. 

स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार हादसा एक ट्रक कंटेनर के ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ है. ब्रेक फेल होने के बाद ट्रक ने कई गाड़ियों को रौंद दिया. पुलिस के अनुसार यह हादसा रात 9 बजे हुआ है.

Advertisement

ट्रक से हुए हादसे के बाद सड़क पर तेल फैल गया जिस वजह से दूसरी गाड़ियों को ब्रेक लगाने में दिक्कत आई और इस वजह से कई गाड़ियां एक दूसरे से भिड़ गईं. 

Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence की जांच के लिए 9 सदस्यीय SIT गठित | Mamata Banerjee | Waqf | Mithun Chakraborty