"जिन्हें उगना होता है वो पत्थर का सीना चीर...." : बिना नाम लिए किसे तेवर दिखा रहे चंद्रशेखर?

कयास लगाए जा रहे थे कि भीम आर्मी (Bheem army Chandreshekhar) इंडिया गठबंधन का हिस्सा हो सकती है. लेकिन अब सपा ने नगीना सीट पर उम्मीदवार उतारकर चंद्रशेखर को बड़ा झटका दे दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
चंद्रशेखर का इशारों ही इशारों में सपा को जवाब. (फाइल फोटो)
लखनऊ:

लोकसभा चुनाव को देखते समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने उम्मीदवारों की चार लिस्ट अब तक जारी कर दी हैं. अखिलेश यादव ने नगीना सीट भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर (Bheem Army Chandrashekhar) को न देकर एक पूर्व जज को मैदान में उतार दिया है. लोकसभा चुनाव में गठबंधन को प्राथमिकता दे रहे अखिलेश यादव का यह फैसला चौकाने वाला है. समाजवादी पार्टी के कोटे से नगीना लोकसभा का टिकट (Nagina Loksabha Seat) न मिलने के बाद भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने इशारों ही इशारों में जवाब दिया है.

ये भी पढ़ें-आज होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, दोपहर 3 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस | Live Updates

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने एक्स पर पोस्ट किया, "जो कमजोर होते हैं, वही किस्मत का रोना रोते हैं, जिन्हें उगना होता है वो पत्थर का सीना चीर कर भी उगते हैं.' उनके इस पोस्ट को समाजवादी पार्टी को करारे जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.

Advertisement

Advertisement

चंद्रशेखर के हाथ से निकली नगीना सीट

समाजवादी पार्टी ने नगीना सीट से मनोज कुमार को टिकट दिया है. बता दें कि चंद्रशेखर नगीना सीट से खुद के लिए मौका देख रहे थे. लेकिन सपा की तरफ से इस सीट पर उम्मीदवार उतारे जाने से भीम आर्मी चीफ को बड़ा झटका लगा है. सपा ने मनोज कुमार को नगीना सीट से टिकट देकर सभी समीकरण बदल दिए हैं. अब अगर चंद्रशेखर इस सीट से चुनवा लड़ना चाहते हैं तो उन्हें निर्दलीय ही लड़ना होगा या फिर किसी अन्य दल के साथ जाने का विकल्प भी उनके पास है. 

Advertisement

सपा-भीम आर्मी साथ-साथ नहीं!

बता दें कि चंद्रशेखर रामपुर, खतौली, मैनपुरी में हुए उपचुनाव के दौरान सपा के मंच पर नजर आए थे. उन्होंने सपा के लिए चुनाव प्रचार भी किया था, तब से ही ये कयास लगाए जा रहे थे कि भीम आर्मी भी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हो सकती है. लेकिन अब सपा ने नगीना सीट पर उम्मीदवार उतारकर चंद्रशेखर को बड़ा झटका दे दिया है. सपा के इस कदम के बाद उनके गठबंधन की साथी रहे आरएलडी नेता ने करारा तंज कसा है. आरएलडी नेता रोहित अग्रवाल ने समाजवादी पार्टी पर चंद्रशेखर को धोखा देने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि जयंत चौधरी ने उनको हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया है. 

Advertisement


ये भी पढे़ं-"ED से नहीं मोदी के काम से चुनाव जीतते हैं..." : एजेंसियों के दुरुपयोग के आरोपों पर देवेंद्र फडणवीस

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?