1 साल में 400 करोड़! देश का सबसे कमाऊ टोल प्लाजा है भरथना, कहां है ये, जानें सबकुछ

गुजरात में NH-48 के वडोदरा-भरूच हिस्से पर स्थित भरथना टोल प्लाजा देश का सबसे अधिक टोल जमा करने वाला टोल प्लाजा है. सरकार के आकंड़ों के अनुसार इस टोल प्लाजा ने पिछले 5 वित्तीय सालों 2,043.81 करोड़ रुपये का टोल जमा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सरकार के आंकड़ों के अनुसार अभी देशभर में कुल 1,063 टोल प्लाजा हैं. 
नई दिल्ली:

पूरे भारत में एक हजार से अधिक टोल प्लाजा हैं, इन्हीं टोल प्लाजों में से एक नाम 'भरथना' है. जो देश का सबसे व्यस्त मार्ग है और सबसे कमाऊ टोल प्लाजा भी. आपको जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली को मुंबई से जोड़ने वाला भरथना, जो गुजरात में NH-48 के वडोदरा-भरूच हिस्से पर स्थित है, उसकी पिछले पांच सालों में सालाना कमाई औसतन 400 करोड़ रुपये है. जिसके साथ ही ये देश में सबसे अधिक उपयोगकर्ता शुल्क वसूलने वाला टोल प्लाजा बनता है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) के 20 मार्च को लोकसभा में दिए गए आंकड़ों के अनुसार,  पिछले 5 सालों में इसने 2,043.81 करोड़ रुपये का टोल जमा किया है. 2023-24 में सबसे अधिक 472.65 करोड़ रुपये का टोल जमा हुआ है.

क्या होता है टोल प्लाजा

  • टोल प्लाजा राजमार्गों पर होते हैं, जहां चालक टोल टैक्स का भुगतान करता है.
  • चालक से टोल टैक्स कितना वसूला जाएगा, ये गणना वाहन के आकार, वजन और सड़क के आधार पर की जाती है.
  • कुछ टोल प्लाजों पर दोपहिया वाहनों को छूट दी जाती है.
  • सरकार के आंकड़ों के अनुसार अभी देशभर में कुल 1,063 टोल प्लाजा हैं. 
  • पिछले पांच सालों में 457 टोल प्लाजा का निर्माण किया गया है.
  • टॉप 10 कमाऊ टोल प्लाजा ने पिछले पांच सालों में 13,988.51 करोड़ रुपये का टोल जमा किया है. 
  • भरथना देश में सबसे अधिक टोल जमा करने वाला टोल प्लाजा है.

भरथना क्यों है सबसे कमाऊ टोल प्लाजा

ये टोल प्लाजा दिल्ली को मुंबई से जोड़ता है. ऐसे में यहां से गुजरने वाले वाहनों की संख्या काफी अधिक है. कार, जीप और वैन से यात्रा करने वाले लोगों से एकतरफ की यात्रा के लिए 155 रुपये वसूले जाते हैं. अगर वापसी की यात्रा भी है तो 230 रुपये देने पड़ते हैं. कार, जीप और वैन के लिए मासिक पास ही 5 हजार रुपये का है.

वाहन का प्रकारएकतरफ की यात्रावापसी यात्रामासिक पासप्लाजा जिले के भीतर पंजीकृत वाणिज्यिक वाहन
कार/जीप/वैन155230508575
हल्के वाणिज्यिक वाहन2453708215125
बस/ट्रक51577517210260
3 एक्सल तक का वाहन56584518775280
4 से 6 एक्सल810121526990405
एचसीएम/ईएमई810121526990405
7 या अधिक एक्सल985148032855405

सबसे अधिक टोल कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर  राजस्थान का शाहजहांपुर टोल प्लाजा का है. जबकि तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल का जलधुलागोरी टोल प्लाजा आता है.

Advertisement

टॉप 10 टोल प्लाजा की कमाई

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Myanmar में देर रात फिर भूकंप, Kunal Kamra को अंतरिम जमानत | Earthquake Bangkok