भारत जोड़ो यात्रा का समापन चार जून को 'कांग्रेस ढूंढो यात्रा' से होगा : अमित शाह

Lok Sabha elections: उत्तर प्रदेश के बरेली में अमित शाह ने चुनावी रैली में कहा- ''यह चुनाव नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. यह चुनाव हमारे देश के अर्थ तंत्र को संसार का तीसरे नंबर का अर्थ तंत्र बनाने का चुनाव है.''

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
गृह मंत्री अमित शाह ने बरेली में जनसभा को संबोधित किया.
बरेली:

Lok Sabha elections 2024: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने गुरुवार को कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस पार्टी के 'शहजादे' राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चुनाव अभियान की शुरुआत 'भारत जोड़ो यात्रा' से की थी मगर इसका समापन अगली चार जून को 'कांग्रेस ढूंढो यात्रा' से होगा.

अमित शाह ने बरेली से बीजेपी के उम्मीदवार छत्रपाल गंगवार के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा, ''हमारे सामने यह घमंडिया गठबंधन ‘इंडी' चुनाव लड़ रहा है. इनके शहजादे राहुल बाबा ने चुनाव की शुरुआत ‘भारत जोड़ो' यात्रा से की थी. मगर मैं आज बरेली में कहकर जा रहा हूं कि शुरुआत ‘भारत जोड़ो' यात्रा से की गई थी मगर चार जून के बाद ‘कांग्रेस ढूंढो' यात्रा से इसका समापन होने वाला है.''

उन्होंने दावा किया, ''दो चरण के चुनाव में कांग्रेस दूरबीन से भी नजर में नहीं आ रही है और नरेन्द्र मोदी सेंचुरी मारकर 400 की दौड़ में बहुत आगे निकल गए हैं.''

शाह ने कहा, ''यह चुनाव नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है. यह चुनाव हमारे देश के अर्थ तंत्र को संसार का तीसरे नंबर का अर्थ तंत्र बनाने का चुनाव है. यह चुनाव तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का चुनाव है. यह चुनाव आतंकवाद और नक्सलवाद को समाप्त करने का चुनाव है.''

कांग्रेस 70 साल से राम मंदिर के मसले को अटका रही थी

गृह मंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए इस मुद्दे पर भी कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने आरोप लगाया, ''70 साल से कांग्रेस पार्टी राम मंदिर के मसले को अटका रही थी, भटका रही थी, लटका रही थी. आपने नरेन्द्र मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, तब मोदी ने पांच ही साल में केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और 22 जनवरी को प्राण—प्रतिष्ठा करके जय श्री राम कर दिया.''

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी मंदिर निर्माण ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण भेजे जाने के बावजूद प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं गए क्योंकि उन्हें अपने ‘वोट बैंक' वालों का डर था कि अगर वहां जाएंगे तो वोट नहीं मिलेगा. शाह ने कहा, ''आपको मालूम है ना कि कौन सा वोट बैंक है उनका?''

Advertisement

अमित शाह ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा, ''अखिलेश जी खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और सोनिया जी बेटे (राहुल गांधी) को प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं. जो अपने बेटे, बेटी, पत्नी, भाई, भतीजे को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाने के लिए राजनीति में हो, वह बरेली के युवाओं का भला कैसे कर सकता है? उनका भला केवल और केवल गरीब घर से आए हुए नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं.''

यूपी में कट्टों की जगह तोप और मिसाइल बनाने का कारखाना लगा

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सपा के शासन में पूरे उत्तर प्रदेश में देसी कट्टे बनाने के कारखाने थे. आज कट्टों की जगह उत्तर प्रदेश में तोप और मिसाइल बनाने का कारखाना लगा है जो 'पाकिस्तान पर गोले बरसाने का काम करेंगे.'

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया, ''उत्तर प्रदेश में जहां वाहन चोरी का कुटीर उद्योग चलता था, उसकी जगह बीजेपी के शासन में वाहन बनाने की फैक्ट्रियां लग रही हैं. यहां के बेरोजगार युवा चेन झपटमारी कर रहे थे, उसकी जगह आज चिकित्सा उपकरण बनने का काम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है. काशी विश्वनाथ का गलियारा औरंगजेब तोड़कर गया था, तब से यह जस का तस पड़ा हुआ था. मोदी ने बाबा काशी विश्वनाथ के गलियारे को बनाकर बाबा को फिर से सम्मान देने का काम किया है.''

अमित शाह ने कहा, 'आज मैं अखिलेश बाबू से पूछना चाहता हूं कि 10 साल तक सोनिया मनमोहन की सरकार थी. आपने उत्तर प्रदेश को क्या दिया? सोनिया मनमोहन की सरकार ने 10 साल में उत्तर प्रदेश को चार लाख करोड़ रुपये दिए. नरेन्द्र मोदी ने 10 साल में उत्तर प्रदेश को 18 लाख करोड़ रुपये दिए.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Viral Bowling Girl: Tendulkar की एक Post ने बदली Sushila Meena की ज़िंदगी, तो अब RCA ने गोद लिया
Topics mentioned in this article