आप नेता भगवंत मान 16 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

Punjab Election : भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल को शपथ के लिए आमंत्रित किया है. माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के बड़े नेता इस शपथ समारोह में शामिल होंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Bhagwant Mann :Punjab Election में आम आदमी पार्टी को 92 सीटों पर जीत मिली है.
चंडीगढ़:

Punjab Election 2022 : आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) 13 मार्च को पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab Chief Minister Oath Ceremony) पद की शपथ लेंगे. खबरों के मुताबिक, 13 मार्च को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान का रोड शो होगा. अमृतसर में रोड शो करेंगे अरविंद केजरीवाल (AAP CM Arvind Kejriwal) और भगवंत मान.16 मार्च को शपथ लेंगे भगवंत मान.भगवंत मान ने अरविंद केजरीवाल को शपथ के लिए आमंत्रित किया है. माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के बड़े नेता इस शपथ समारोह में शामिल होंगे. पंजाब विधानसभा में पहली बार आम आदमी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. पार्टी को 117 विधानसभा सीटों वाली पंजाब विधानसभा में 92 सीटों पर जीत मिली है. आम आदमी पार्टी की आंधी पंजाब में इस कदर चली है कि तमाम राजनीतिक धुरंधरों का सफाया हो गया. 

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, उनके बेटे और डिप्टी सीएम रहे सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद सीट से चुनाव हार गए. कांग्रेस से अलग होकर पंजाब लोक कांग्रेस बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) को भी करारी हार पटियाला सीट पर झेलनी पड़ी.गुटबाजी में फंसी कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू अमृतसर सीट से चुनाव हार गए और तीसरे स्थान पर रहे. सिद्धू और अकाली नेता विक्रम सिंह मजीठिया को पीछे छोड़कर अमृतसर से जीवनज्योत कौर ने चुनाव जीता.

आप की डॉ अमनदीप कौर ने मोगा से सोनू सूद की बहन मालविका सूद को 21 हज़ार चुनाव हराया है. जगदीप कंबोज- इन्होंने जलालाबाद से सुखबीर बादल को 31000 वोटों से चुनाव हराया है.  गुरमीत सिंह खुड्डियां ने लांबी से पांच बार के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को 11,500 वोटों से चुनाव हराया है.

आम आदमी पार्टी की पंजाब में जीत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि करीब 50 सालों में उसे दूसरी सबसे बड़ी जीत हाथ लगी है. पंजाब में इस बार अकाली दल 4 सीटों पर सिमट गया है, उसे 11 सीटों का नुकसान है. आप को पिछली बार 92 सीटें मिली हैं और उसे 72 सीटों का फायदा हुआ है. कांग्रेस को महज 18 सीटें मिली हैं, उसे 59 सीटों का नुकसान हुआ है. बीजेपी गठबंधन को पंजाब में महज दो सीटें हासिल हुई हैं. बीजेपी को किसान आंदोलन का खामियाजा पंजाब में भुगतना पड़ा है. 

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Controversy: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक और बयान, क्यों मच गया विवाद? |X Ray Report