आम आदमी पार्टी के भगवंत मान पंजाब के राजभवन में नहीं लेंगे शपथ, बल्कि...

भगवंत मान ने कहा कि जिन लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है, सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
भगवंत मान ने कहा है कि वे पंजाब के सीएम पद की शपथ राजभवन में नहीं लेंगे.
धुरी (पंजाब):

पंजाब के नवनिर्वाचित आम आदमी पार्टी के नेता व मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी भगवंत मान ने गुरुवार को घोषणा की कि उनका शपथ ग्रहण समारोह स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव नवांशहर जिले के खटकरकलां में होगा. उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकारी कार्यालयों में मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं होगी, जैसा कि रिवाज है. उन्होंने धूरी में अपनी जीत के बाद भाषण में कहा, "शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में नहीं, बल्कि खटकरकलां में होगा. तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी."

भगवंत मान ने घोषणा की कि "कोई भी सरकारी कार्यालय मुख्यमंत्री की तस्वीर नहीं लगाएगा, इसके बजाय भगत सिंह और बीआर अंबेडकर की तस्वीरें होंगी." 

हारे हुए दिग्गजों का नाम लेकर आम आदमी पार्टी की जीत के पैमाने को रेखांकित करते हुए 'आप' नेता ने कहा, "बड़े (प्रकाश सिंह) बादल साहिब हार गए, सुखबीर (बादल) जलालाबाद से हार गए, कैप्टन पटियाला, सिद्धू और मजीठिया भी हार रहे हैं, (चरणजीत सिंह) चन्नी दोनों सीटों पर हार गए हैं."

मान ने कहा कि पद ग्रहण करने के बाद उनका पहला काम होगा स्कूल, स्वास्थ्य, उद्योग, कृषि को लाभदायक बनाना, महिलाओं की सुरक्षा और खेल के बुनियादी ढांचे में सुधार. उन्होंने वादा किया, ''आप एक महीने के भीतर पंजाब में बदलाव देखना शुरू कर देंगे.''

लोगों से मिलकर काम करने की अपील करते हुए मान ने कहा कि जिन लोगों ने आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए काम करेगी.

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को वोटों की गिनती के पहले छह घंटों के बाद ही पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 91 पर बढ़त बनाते हुए एकतरफा जीत की ओर कदम बढ़ा दिए. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने राज्य के लोगों को "क्रांति" के लिए बधाई दी.

Featured Video Of The Day
Union Budget 2025: कहने को 1 फरवरी, लेकिन Middle Class को आज मिला मोदी सरकार से असली New Year Gift!
Topics mentioned in this article