पंजाब में विकास का नया इतिहास लिखेंगे, नामांकन के बाद NDTV से बोले भगवंत मान

भगवंत मान ने कहा धुरी से नामांकन दाखिल करने से पहले मैंने बड़े भाई अरविंद केजरीवाल जी का आशीर्वाद लिया उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दी कहा "कि भगवान करे तेरे हाथों पंजाब का इतिहास लिखा जाए."

विज्ञापन
Read Time: 26 mins

भगवंत मान ने कहा कांग्रेस का जो हाल दिल्ली में हुआ पंजाब में भी वही होगा.

जालंधर:

पंजाब में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के मुख्यमंत्री पद (CM Candidate) के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शनिवार को कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पिछले चुनाव में जनता से जो वादे किये थे, उसके आधार पर जनता ने उनपर भरोसा करके उन्हें सत्ता दी लेकिन कैप्टेन ने जनता का दिल तोड़ दिया. मान ने कहा कि हम विकास करके जनता के दिल पर मरहम लगाएंगे और पंजाब में विकास का नया इतिहास लिखेंगे. संगरूर जिले के धुरी में नामांकन दाखिल करने के बाद NDTV से खास बातचीत में मान ने कहा कि मां को वे साथ लेकर गए थे और बड़े भाई से भी आशीर्वाद लिया.

भगवंत मान ने कहा, 'धुरी से नामांकन दाखिल करने से पहले मैंने बड़े भाई अरविंद केजरीवाल जी का आशीर्वाद लिया. उन्होंने अपनी शुभकामनाएं दीं कि भगवान करे तेरे हाथों पंजाब का इतिहास लिखा जाए. पंजाब के लोगों के दुख को तेरी कलम के जरिए सुख में बदला जाए. मेरी मां मेरे साथ थी. उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि पंजाब में सबसे ज्यादा मार्जिन धुरी में होगा जीतने का. मान ने कहा कि '2017 में लोगों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के वादे पर यकीन कर लिया लेकिन कैप्टन साहब ने उनका दिल तोड़ दिया. उन्होंने गुटका साहिब की कसम खाकर भी एक भी वादा पूरा नहीं किया जिसके बाद 2019 में लोगों ने उन पर अपना गुस्सा निकाला और मुझे 30,000 से ज्यादा वोटों की धुरी में लीड दी.'

AAP के CM चेहरे भगवंत मान ने धूरी सीट से भरा नामांकन, कहा- जो समस्‍या धूरी में, वही पंजाब में

Advertisement

आप नेता ने कहा कि 'धुरी का दूसरा उम्मीदवार लड़का युवा है, मेरा दोस्त है, लेकिन उसके ऊपर बहुत से आरोप लग रहे हैं...बड़ी-बड़ी कोठियां बना लीं... बहुत सारी गाड़ियां आ गई.... कांग्रेस पार्टी परेशान है... पहले वह कह रही थी आपने लोगों से क्यों पूछा? इस बात की एजेंसी से जांच होनी चाहिए. लेकिन अब वह कह रहे हैं हम भी लोगों से पूछेंगे.'

Advertisement

भगवंत मान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ''कांग्रेस का जो हाल दिल्ली में हुआ पंजाब में भी वही होगा.'' उन्होंने कहा कि 'धीरे-धीरे कांग्रेस हमको फॉलो कर रही है, हम उनको राजनीति सिखा रहे हैं.'' मान ने कहा, ''राहुल गांधी जब पंजाब आए तो कांग्रेस के 8 सांसदों में से केवल एक सांसद ही मंच पर आए. भले ही मंच पर कुछ भी दिखा रहे थे लेकिन उनके मतभेद सामने आ रहे थे. पहले कांग्रेस वाले कह रहे थे कि केजरीवाल खुद को मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट करेगा. अब भगवंत मान को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर दिया तो कहने लगे कि यह तो वैसे ही कर दिया.'

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने अब पंजाब के शहरों के लिए दी यह 10 गारंटी...

आप के सीएम उम्मीदवार ने कहा - 'मैं आम घर का बेटा हूं लोग मुझको पसंद करते हैं... यही बात इनको पच नहीं रही कि भगवंत मान को इतना ज्यादा प्यार क्यों मिल रहा है. जो दिल्ली से पंजाब चलने की बात कही जा रही है तो पिछले साढ़े 4 साल में कैप्टन अमरिंदर सिंह कई बार दिल्ली गए और कपूरथला हाउस में रुके. सोनिया जी से टाइम मांगा है लेकिन 4 दिन तक उनको वेट करना पड़ा. बिना मिले उनको पंजाब लौटना पड़ा. यह पंजाब के पौने तीन करोड़ से ज्यादा लोगों का अपमान है कि मुख्यमंत्री से उसकी पार्टी का मुखिया नहीं मिलता. अभी 111 दिन में चंन्नी और सिद्धू साहब हर दूसरे दिन दिल्ली तलब होते रहते थे. जबकि पिछले 4 महीने में मैं सिर्फ एक बार दिल्ली गया हूं और अरविंद केजरीवाल खुद मुझसे मिलने पंजाब आते हैं. अब आप मुझे यह बताओ कौन सी पार्टी दिल्ली से चल रही है कांग्रेस या आम आदमी पार्टी?'

Advertisement

मान ने कहा कि हमारे पंजाब के सारे निर्णय पंजाब से ही होते हैं..टिकट डिस्ट्रीब्यूशन में दिल्ली का कोई दखल नहीं है..हम पॉलीटिकल अफेयर्स कमिटी को नाम भेजते थे क्योंकि इलेक्शन कमिशन की गाइडलाइंस होती हैं. पंजाब से जो नाम हम भेजते थे वह मंजूर हो कर आ जाया करते थे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने बोल भी दिया है कि पंजाब का मॉडल दिल्ली से भी बड़ा बनाएंगे और बहुत सी चीजें पंजाब से सीख कर दिल्ली में लागू करेंगे. दो तिहाई बहुमत से प्रचंड बहुमत से लोग पंजाब में सरकार चाहते हैं.

Topics mentioned in this article