Betul Election Results 2023: जानें, बैतूल (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को

बैतूल विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 233506 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 96717 ने कांग्रेस उम्मीदवार निलय विनोद डागा को वोट देकर जिताया था, जबकि 75072 वोट पा सके बीजेपी प्रत्याशी हेमंत विजय खंडेलवाल 21645 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के महाकौशल क्षेत्र में मौजूद है बैतूल जिला, जहां बसा है बैतूल विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 233506 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार निलय विनोद डागा को 96717 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि बीजेपी उम्मीदवार हेमंत विजय खंडेलवाल को 75072 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 21645 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बैतूल विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हेमंत विजय खंडेलवाल ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 82949 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार हेमंत वागद्रे को 58602 वोट मिल पाए थे, और वह 24347 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में बैतूल विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अलकेश आर्य को कुल 57957 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी विनोद डागा दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 52566 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 5391 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी | CM Yogi
Topics mentioned in this article