जरूरी नहीं कि बच्चे के शीर्ष हित का मतलब माता-पिता का प्यार और देखभाल हो: बॉम्बे हाई कोर्ट

Child Custody Case: बेटे की कस्टडी की मांग के लेकर अमेरिकी दंपति की याचिका पर अदालत ने अपने आदेश में कहा कि यह बच्चे के बेहतर हित के लिए है कि वह अमेरिका लौट जाए जहां उसका जन्म हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
जरूरी नहीं कि बच्चे के शीर्ष हित का मतलब माता-पिता का प्यार और देखभाल हो: बॉम्बे हाई कोर्ट
यह आदेश बेटे की कस्टडी की मांग के लेकर पिता द्वारा दायर याचिका पर पारित किया गया. (Bombay High Court: फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

Child Custody Case: बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने कहा कि ‘बच्चे का शीर्ष हित' शब्द अपने अर्थ में व्यापक है और यह केवल प्राथमिक देखभाल करने वाले माता-पिता के प्यार और देखभाल तक ही सीमित नहीं रह सकता. अदालत ने कहा कि यह एक बुनियादी मानव अधिकार है कि बच्चे को माता-पिता दोनों की देखभाल और सुरक्षा मिले.

न्यायमूर्ति रेवती मोहिते डेरे और न्यायमूर्ति गौरी गोडसे की खंडपीठ ने एक महिला को निर्देश दिया कि वह 15 दिन के भीतर अपने साढ़े तीन साल के बेटे का संरक्षण अमेरिका में अलग रह रहे अपने पति को सौंप दे.

पिता द्वारा दायर याचिका पर बंबई हाई कोर्ट में हुई सुनवाई

यह आदेश पिता द्वारा दायर याचिका पर पारित किया गया. पिता ने दावा कि था कि उनका और उनकी अलग रह रही पत्नी के बीच एक समझौता हुआ था, जिसके तहत उनका बच्चा, जो जन्म से अमेरिकी नागरिक है, को अपनी मां के साथ उस देश (अमेरिका) में रहना था. व्यक्ति ने अपनी याचिका में कहा कि इस व्यवस्था के बावजूद, अलग रह रही पत्नी बच्चे के साथ भारत आई और वापस लौटने से इनकार कर दिया.

Advertisement

अदालत ने अपने आदेश में कही ये बात

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि यह बच्चे के श्रेष्ठ हित में है कि वह अमेरिका लौट जाए जहां उसका जन्म हुआ है. अदालत ने कहा कि अगर महिला अपने बच्चे के साथ जाना चाहती है तो वह ऐसा कर सकती है और पुरुष को उसे और बच्चे को आवास और मासिक भरण-पोषण का खर्च वहन करने का निर्देश दिया.

Advertisement

दंपति की 31 मार्च, 2010 को मुंबई में हुई शादी

आपको बता दें कि दंपति की 31 मार्च, 2010 को मुंबई में शादी हुई थी और 16 जून, 2010 को वे अमेरिका चले गए थे. उन्हें अक्टूबर 2020 में ग्रीन कार्ड मिला, जिससे वे स्थायी रूप से अमेरिका में रह सकते हैं. इसके बाद वे टेक्सास में रहने लगे, जहां 25 दिसंबर, 2019 को बच्चे का जन्म हुआ. महिला अपने बेटे के साथ 13 जनवरी, 2021 की वापसी टिकट के साथ 21 दिसंबर, 2020 को भारत आई लेकिन तीन दिन बाद ही उसने पति से कहा कि वह दोबारा संपर्क करने की कोशिश नहीं करे.

Advertisement

पति ने 25 दिसंबर, 2020 को भारत में अमेरिकी दूतावास को एक ई-मेल भेजकर सूचित किया कि उनका बेटा अमेरिकी नागरिक है, जिसका अपहरण कर लिया गया है. पांच दिन बाद उसने बेटे की कस्टडी की मांग को लेकर बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर की.

Advertisement
Featured Video Of The Day
YouTube की शुरुआत एक Dating Site के रूप में हुई थी? | Gadgets 360 With TG | Did You Know
Topics mentioned in this article