"मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 45 मिनट": प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात पर बोले अभिनेता उन्नी मुकुंदन

अभिनेता ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ कुछ तस्वीरें साझा की और इसे अपना ‘‘सबसे बेहतरीन पोस्ट’’ बताया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मुकुंदन ने 20 साल से भी ज्यादा समय गुजरात में बिताया है.
तिरुवनंतपुरम:

मलयालम फिल्मों के अभिनेता उन्नी मुकुंदन ने सोमवार को कोच्चि में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. फिल्म ‘मलिकप्पुरम' के अभिनेता मुकुंदन ने बताया कि किशोरावस्था से ही वह  उनसे मिलना और उनसे गुजराती में बात करना चाहते थे. मुकुंदन ने 20 साल से भी ज्यादा समय गुजरात में बिताया है.

अभिनेता (35) ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ कुछ तस्वीरें साझा की और इसे अपना ‘‘सबसे बेहतरीन पोस्ट'' बताया. उन्होंने लिखा, ‘‘ धन्यवाद सर 14 साल की उम्र में आपको दूर से देखना और अब आखिरकार आपसे मिलकर मैं बहुत खुश हूं. ''

प्रधानमंत्री के मंच पर ‘‘केम छो भाई ला'' कहकर संबोधित करने को लेकर भी मुकुंदन अपना उत्साह छुपा नहीं पाए. उन्होंने कहा, ‘‘ आपके ‘‘केम छो भाई ला'' ने मुझे जोश से भर दिया. आपसे मिलना और गुजराती में बात करना मेरा सपना था. यह सपना पूरा हो गया. आपके साथ मुलाकात के 45 मिनट मेरे जीवन के सर्वश्रेष्ठ 45 मिनट हैं.''

ये भी पढ़ें:-
--मिशन केरल पर PM मोदी : देश के पहली वॉटर मेट्रो की करेंगे शुरुआत, वंदे भारत ट्रेन को दिखाएंगे हरी झंडी
--4 साल के मासूम ने खेल-खेल में निगल ली सीटी, AIIMS के डॉक्टरों ने बचाई जान

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आपके एक भी शब्द को कभी नहीं भूलूंगा ... हर सलाह पर अमल करूंगा. आवता रेजो सर. जय श्री कृष्ण.''

Video : "समझदार, शिक्षित लोगों का प्रदेश"; केरल को वंदे भारत और वाटर मेट्रो की सौगात देते हुए बोले पीएम मोदी

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Germany Christmas Market हमले में 7 भारतीयों के घायल होने की खबर | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article