"हाथ में लाइटर था...": दमकल अधिकारियों की मुस्तैदी से बची महिला और उसकी बेटी की जान

घर में मौजूद महिला ने दमकल अधिकारियों को घर के अंदर आने से मना कर दिया, जिसके बाद उन्होंने रॉड और लाठियों से अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ (Bengaluru Gas Leak) दिया. जैसे ही वे दरवाज़ा तोड़ कर अंदर घुसे तो महिला रसोई के बाहर लाइटर लेकर खड़ी दिखाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दमकल की टीम ने मां-बेटी को बचाया.
नई दिल्ली:

बेंगलुरु के पॉश व्हाइटफील्ड इलाके में इमरजेंसी सेवा अधिकारियों की मुस्तैदी से एक महिला और उसकी बेटी की जान (Bengaluru Gas Leak) बच गई. अपार्टमेंट में गैस रिसाव की शिकायत पर अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए. दरअसल महिला ने खाना पकाने के लिए सिलेंडर चालू किया था तो इसी दौरान गैस की गंध अपार्टमेंट में फैल गई, जिससे पड़ोसी सतर्क हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, महिला अपने बच्चे संग आत्महत्या की कोशिश कर रही थी. दमकल विभाग की टीम ने जब उनके दरवाजे को खटखटाया तो दरवाजा अंदर से बंद था.

ये भी पढ़ें-अब सिर्फ घर के देने होंगे पैसे : यूपी RERA के इस फैसले से खरीदारों को कैसे होगा फायदा

रॉड और लाठियों से तोड़ा दरवाजा

घर में मौजूद महिला ने दमकल अधिकारियों को घर के अंदर आने से मना कर दिया, जिसके बाद उन्होंने रॉड और लाठियों से अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़ दिया. जैसे ही वे दरवाज़ा तोड़ कर अंदर घुसे तो महिला रसोई के बाहर लाइटर लेकर खड़ी दिखाई दी. अग्निशमन अधिकारियों और पड़ोसियों ने महिला को उसकी बेटी के साथ अपार्टमेंट से बाहर निकाल दिया, जिसका महिला ने खूब विरोध किया. कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि महिला अपने परिवार के साथ बार-बार होने वाले झगड़े से परेशान थी. जिस दौरान उसका पति काम पर गया था, उसने आत्महत्या करने की कोशिश की.

Advertisement

ये भी पढ़ें-"भारत ने हमेशा ही खुद को एक विश्व शक्ति..." : चीन ने भी मोदी सरकार की नीतियों का माना लोहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: South Korea Plane Crash का लाइव वीडियो आया सामने, 28 लोगों की गई जान | World News