Bengaluru Train Viral Video: जब ट्रैफिक में फंसी ट्रेन तो लोग हुए हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो तब रेलवे ने बताई सच्चाई

वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने पूरे मामले की सच्चाई बताई और लिखा- सोशल मीडिया में जो दावा क‍िया जा रहा है, वो गलत है. लोको पायलट ने एक धमाके की आवाज सुनी थी. इसल‍िए रेलवे क्रासिंग से पहले ट्रेन रोक दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेंगलुरु में जब ट्रैफिक के बीच में रुकी ट्रेन, तो हुआ कुछ यूं
नई दिल्ली:

अकसर आपने ट्रैफिक में लोगों के फंसने या फिर गाड़ियों की फंसने की बातें सुनी होंगी लेकिन क्या हो अगर हम आपसे कहें कि ट्रेन ही ट्रैफिक में फंस गयी तो हैरानी तो होगी ही न.ज्यादा चौकिए मत पूरा मामला समझिए। बेंगलुरु अक्‍सर जाम की वजहों से चर्चा में रहता है. लोग घंटों-घंटों में फंसे रहते हैं. लेकिन सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि आउटर रिंग रोड के पास मुन्नेकोला रेलवे फाटक पर इतना जाम लगा क‍ि ट्रेन को रोकना पड़ा.

कई गाड़‍ियां रेलवे ट्रैक पर पहुंच गई थीं. इसकी वजह से लेवल-क्रॉसिंग को नीचे नहीं लाया जा सका और तमाम गाड़‍ियां रेल ट्रैक पर फंस गईं. गाड़ियों के निकलने तक ट्रेन को इंतजार करना पड़ा. वायरल वीडियो पर दावा किया जा रहा है कि ट्रेन मुन्नेकोला रेलवे फाटक पर पहुंच चुकी थी लेकिन जाम की वजह से आगे नहीं बढ़ सकी. बताया जा रहा है कि लेवल-क्रॉसिंग को नीचे नहीं किया जा सका क्योंकि ट्रैक पर गाड़ियां खड़ी थीं. गाड़ियों के निकलने तक ट्रेन को वहीं खड़ा रखा गया.

आपको बता दें कि ये वायरल वीडियो सबसे पहले इंस्टाग्राम यूजर सुधीर चक्रवर्ती नाम के एक यूजर ने इसे शेयर क‍िया, उसके बाद तो यह एक्‍स, फेसबुक समेत कई प्‍लेटफार्म पर जमकर वायरल होने लगा. इस अतरंगी वीडियो को देख लोग तरह- तरह के मीम्स बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। एक ने लिखा-मैं तो अक्‍सर यही सीन देखता हूं. कई यूजर्स ने ट्रेन की चुटकी ली. लिखा-जब तुम गुजरती थी, तब हम इंतजार करते थे, आज तुम्‍हें इंतजार करते देखने में मजा आ रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे ने पूरे मामले की सच्चाई बताई और लिखा- सोशल मीडिया में जो दावा क‍िया जा रहा है, वो गलत है. लोको पायलट ने एक धमाके की आवाज सुनी थी. इसल‍िए रेलवे क्रासिंग से पहले ट्रेन रोक दी. लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर ने पूरी ट्रेन को चेक क‍िया. जब क्‍लीयर हो गया क‍ि ट्रेन में कोई समस्‍या नहीं, तब जाकर इसे रवाना क‍िया गया. ट्रैफ‍िक जाम की वजह से ट्रेन नहीं रुकी.

ऐसा सिर्फ एहत‍ियात के तौर पर क‍िया गया, ताक‍ि कोई खतरा न हो. रेलवे ने बताया क‍ि जब गेटमैन को पता चला क‍ि ट्रेन अभी कुछ देर के ल‍िए रुकेगी, तो उसने रेलवे क्रॉसिंग को खोल दिया. चूंक‍ि रेलवे क्रॉसिंग पर बड़ी संख्‍या में गाड़‍ियां थीं, इसल‍िए काफी देर तक गाड़‍ियां वहां फंसी रहीं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Update: सैफ पर हमले का आरोपी मो. शहजाद गिरफ्तार