बेंगलुरु टेक फर्म के CEO और मैनेजिंग डायरेक्टर की पूर्व कर्मचारी ने की हत्या : पुलिस

एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. हमलावर फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो.
बेंगलुरु:

बेंगलुरु में एक टेक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) की हत्या की खबर है. पुलिस के मुताबिक, एक पूर्व कर्मचारी ने केबिन में घुसकर तलवार से हमला करके दोनों की हत्या कर दी. नॉर्थ ईस्ट बेंगलुरु के डीसीपी लक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि एरोनिक्स इंटरनेट कंपनी के एमडी फणींद्र सुब्रमण्यम और सीईओ वीनू कुमार की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. हमलावर फरार हो गया है. पुलिस आरोपी फेलिक्स की पहचान के लिए हुलिया बना रही है. 

बता दें कि एयरोनिक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड एक प्राइवेट कंपनी है, जो 7 नवंबर 2022 को इनकॉर्पोरेट हुई थी. इसे गैर-सरकारी कंपनी के रूप में क्लासीफाइड किया गया है. बेंगलुरु में इसका रजिस्टर्ड ऑफिस है. कंपनी अन्य फर्मों की वेबसाइटों का रखरखाव/अन्य फर्मों के लिए मल्टीमीडिया प्रेजेंटेशन का काम करती है.

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Waqf Amendment Act | Murshidabad Violence | Bihar | Durgesh Pathak | CBI