बेंगलुरु: शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर प्रेमी ने तलाकशुदा प्रेमिका पर फेंका एसिड

कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में एक शादीशुदा व्यक्ति ने अपनी तलाकशुदा प्रेमिका को शादी का प्रस्ताव दिया. जब महिला ने उसके प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो सनकी प्रेमी ने महिला के चेहरे पर एसिड (Acid)फेंक दिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बेंगलुरु में एक प्रेमी ने अपनी तलाकशुदा प्रेमिका पर ऐसिड फेंक दिया है.
बेंगलुरु:

कर्नाटक (Karnataka) की राजधानी बेंगलुरु (Bengaluru) में  एक आदमी ने अपनी तलाकशुदा प्रेमिका के चेहरे पर तेजाब फेककर उसे घायल कर दिया. महिला की सि्रफ इतनी गलती थी कि उसने शादी करने से मना कर दिया था, जिससे गुस्से प्रेमी ने इस वारदात को अंजाम दिया. 

पुलिस के अनुसार अहमद (36) नाम के शादीशुदा व्यक्ति ने अपनी तलाकशुदा प्रेमिका(32) के सामने शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन प्रेमिका ने प्रस्ताव को ठुकरा दिया. इसके बाद गुस्साए प्रेमी ने महिला के चेहरे पर एसिड फेंक दिया. महिला तलाकशुदा और तीन बच्चों की मां है. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार भी हो गया खबर लिखे जाने चतक पुलिस उसे नहीं पकड़ सकी थी. पुलिस दावा कर रही है कि वो जल्द ही आरोपी अहमद को गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें: नवाब मलिक को बॉम्बे हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत, राज्यसभा में नहीं कर पाएंगे वोट

वारदात बेंगलुरु के कुमारस्वामी लेआउट पुलिस स्टेशन इलाके की है. पीड़िता 32 साल की है. एसिड फेंकने वाला शख्स उसका प्रेमी अहमद उसके तलाक के बाद लगातार उस पर शादी का दबाव बना रहा था. पीड़िता ने बताया कि उसका तलाक हो चुका है, उसके तीन बच्चे हैं. वहीं, प्रेमी भी शादीशुदा है, लेकिन वो उसे अब दूसरी पत्नी बनाना चाहता था. लेकिन जब मैंने ये प्रस्ताव नामंजूर कर दिया, तो उसने चेहरे पर एसिड फेंक दिया.

पीड़िता की आंखों की रोशनी प्रभावित हुई 
बेंगलुरु साउथ के डीसीपी हरीश पांडे ने कहा कि आरोपित अहमद को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. पीड़िता की हालत अब बेहतर है और उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि पीड़िता की आंखों की रोशनी में थोड़ी सी दिक्कत है, लेकिन जल्द ही वो ठीक हो जाएगी.
 

ये भी पढ़ें: देश की पहली स्टील कचरे से बनी सड़क का नीति आयोग के सदस्य ने किया निरीक्षण

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: India की जीत पर जश्न, आतिशबाजी, नगाड़ों पर नाचे लोग | Champions Trophy