पहले किडनैप फिर हत्या, बोरे में भरकर झील के पास फेंका 8 साल के बच्चे का शव

दो पड़ोसियों के बीच चल रहे विवाद की कीमत बच्चे को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. कथित तौर पर पड़ोसी ने बच्चे की हत्या कर उसके शव को झील के पास फेंक दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु में अपहरण के बाद बच्चे की हत्या.
बेंगलुरु:

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दो पड़ोसियों के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद का खामियाजा एक 8 साल के बच्चे को भुगतना पड़ा. परिवार से विवाद के चलते पड़ोसी ने पहले तो बच्चे को किडनैप किया फिर उसे मौत के घाट उतार ( Bengaluru Child Murder) दिया. किसी को उस पर शक न हो इसीलिए शातिर हत्यारे ने बच्चे को शव को बोरे में भरकर झील के पास फेंक दिया. बच्चे का शव मिलते ही मामला उजागर हो गया.

अपहरण के बाद बच्चे की हत्या

आरोप है कि 8 साल के रामानंद की हत्या कथित तौर पर उसके ही पड़ोसी ने की है. आरोपी की पहचान मट्टूरू के तौर पर हुई है. जो बच्चे के घर के पास रहता है. जानकारी के मुताबिक, मट्टुरू का बच्चे के परिवार के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था. उसने पहले बच्चे का अपहरण किया फिर उसकी हत्या की और शव को बोरे में भरकर रायसांद्रा झील के पास फेंक दिया. बुधवार देर रात को बच्चे का शवझील के पास से बरामद किया गया. 

हिरासत में आरोपी, खुलेगा हत्या का राज

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि रामानंद के परिवार और आरोपी के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था. बच्चे का शव बरामद किए जाने के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर पराप्पना अग्रहारा पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: हरकतों से बाज क्यों नहीं आता पाकिस्तान? | NDTV Election Cafe