बेंगलुरु में 10 साल की बच्ची से गैंगरेप, स्कूल से घर जा रही मासूम को चाकू दिखाकर ले गए आरोपी

बाल संरक्षण अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा 3 और 4, बीएनएस की धारा 137(2) और 65 (2) के तहत मामला दर्ज किया और गैंगरेप के आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए दोनों ही आरोपी नाबालिग हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेंगलुरु में स्कूल से घर जा रही बच्ची से गैंगरेप. (प्रतीकात्मक फोटो)
बेंगलुरु:

बेंगलुरु में एक 10 साल की बच्ची गैंगरेप का शिकार (Bengaluru Gangrape) हो गई. यह घटना 3 मार्च की है. 10 साल की मासूम दोपहर के समय स्कूल से अपने घर वापस जा रही थी. उसी दौरान इलाके का रहने वाला एक शख्स अपने दोस्त के साथ उसके पास पहुंचा और बात करते करते उसे सड़क किनारे ले गया. दोनों आरोपी चाकू दिखाकर बच्ची को अपनी एक महिला मित्र के घर ले गए. वहीं पर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची ने घर पहुंचने के बाद ये पूरी घटना अपने परिवार को बताई. ये घटना बेंगलुरु के ग्रामीण जिले के अनेकल इलाके की है. 

बच्ची के परिवार वालों में बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय को उसके साथ हुई वारदात की जानकारी दी. बाल संरक्षण अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा 3 और 4, बीएनएस की धारा 137(2) और 65 (2) के तहत मामला दर्ज किया और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पकड़े गए दोनों ही आरोपी नाबालिग हैं. 


 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Kashmir आतंकी हमले पर मदरसा में मौलवी और बच्चे क्या बोले?