बंगाल में मची है चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार... पीएम मोदी का ममता सरकार पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि मुर्शिदाबाद में जो कुछ हो वो आपने भी देखा. वहां घर जलते रहे और पुलिस तमाशा देखती रही.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पीएम मोदी ने बंगाल में की रैली

पीएम मोदी ने अपने पश्चिम बंगाल के दौरे पर अलीपुरद्वार में एक जनसभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बंगाल का विकास भारत के विकास की नींव है. हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है. आज हर गांव में गैस की सुविधा उपलब्ध है. हर जगह और हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी ने अलीपुरद्वार रैली में ममता सरकार भी जमकर निशाना साधा है. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में करप्शन का घनघोर संकट है. ये समय बंगाल के लिए बेहद अहम. यहां की सरकार ने तो जीवनभर की पूंजी राख कर दी गई है.

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में तुष्टीकरण के नाम पर गुंडागर्दी की छूट है.जनता पर अत्याचार से सरकार पर कोई असर नहीं. आज यहां जो हालात हैं वो साफ तौर पर बताता है कि बंगाल अराजकता में घिरा हुआ है.पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता कह रही है कि मची है चीख पुकार, नहीं चाहिए निर्मम सरकार. मुर्शिदाबाद में क्या कुछ हुआ सबने देखा. वहां घर जलते रहे और पुलिस तमाशा देखती रही. मैं आपसे ये साफ कर देना चाहता हूं कि सत्ताधारी नेता ही जनता के घरों को जलाते हैं.

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि ये अभी खत्म नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि आतंकियों ने सिंदूर को मिटाया था हमने उनका नामो निशान मिटा दिया. पाकिस्तान समझ ले कि हमने 3 बार उन्हें घर में घुसकर मारा है. पाक सेना आतंकियों का सहारा लेती है. अब पाकिस्तान को हर आतंकी हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी. 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों की वजह से हमारी बहनों को फायदा हुआ है. उज्ज्वला योजना से बहनों की जिंदगी आसान हुई है. देश में 31 लाख से ज्यादा एलपीजी कनेक्शन हैं. साथ ही लाखों परिवार को पाइप के माध्यम से गैस मिल रही है. पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल में बुनियादी ढांचे को मजबूत कर रहे हैं. ऊर्जा के क्षेत्र में हमारी सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है. 

Featured Video Of The Day
Kanpur Student Death: 'सपने में आती थीं शैतान आत्माएं..' परेशान होकर 11वीं के छात्र ने की आत्महत्या
Topics mentioned in this article