बिजली की तार गिरने से बाद चमत्कारी रूप से बची बंगाल में टिकट कलेक्टर की जान, वीडियो वायरल

अधिकारियों ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों ने उस व्यक्ति को बचाया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

(स्क्रीनग्रैब)

खड़गपुर:

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रेलवे प्लेटफॉर्म पर एक टिकट कलेक्टर बिजली का तार गिरने के बाद बाल-बाल बच गए. टिकट कलेक्टर की पहचान सुजान सिंह सरदार के रूप में हुई है. अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में व्यक्ति झुलस गया और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

कैमरे में कैद हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में दिख रहा है कि दो टीसी पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े होकर बात कर रहे थे. इसी दौरान लाइव वायर प्लेटफार्म पर गिरा और टिकट क्लेक्टर के सिर को लगा. 

वीडियो में दिख रहा है कि तार की चपेट में आने के बाद टीसी सिर के बल प्लेटफॉर्म पर गिर जाता है. जबकि उसके साथ बात कर रहा शख्स डर कर दूर भाग जाता है.  

अधिकारियों ने कहा कि रेलवे कर्मचारियों और यात्रियों ने उस व्यक्ति को बचाया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यह भी पढ़ें -
-- गुजरात में कांग्रेस को दोहरा झटका : न गद्दी मिली, न मिलेगा नेता प्रतिपक्ष का पद!
-- बिहार के जिस IPS की किताब पर बनी नेटफ्लिक्स की वेबसीरीज़ 'ख़ाकी', उसके खिलाफ दर्ज हुई FIR

Topics mentioned in this article