बंगाल हिंसा : CM पद की शपथ के बाद 'छोटी बहन ममता बनर्जी' को राज्यपाल ने दिया सीधा-सीधा संदेश

रविवार को बंगाल में चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद हिंसा की कई खबरें सामने आई हैं. इसको लेकर भाजपा और टीएमसी ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली.
कोलकाता:

बंगाल विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री के तौर पर बुधवार को शपथ ली. इस दौरान बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Governor Jagdeep Dhankhar) ने उन्हें चुनावी नतीजों के बाद हुई हिंसा को लेकर सीधा संदेश दिया है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, 'उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी. मुझे यह भी उम्मीद है कि मेरी छोटी बहन मुख्यमंत्री मौमौजूदा हालात पर बेहतर तरीके से कार्रवाई करेंगी. आपको पक्षपातपूर्ण हितों से ऊपर उठना होगा. मुझे यकीन है कि आप एक नया शासन पैटर्न लिखेंगी.'

बता दें, रविवार को बंगाल में चुनावी नतीजों के ऐलान के बाद हिंसा की कई खबरें सामने आई हैं. इसको लेकर भाजपा और टीएमसी ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं. 

Advertisement

ममता बनर्जी ने पद संभालने के बाद कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता कोविड-19 स्थिति से निपटना होगी, और दूसरी प्राथमिकता कानून-व्यवस्था को संभालने के लिए नए अधिकारियों की नियुक्ति होगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शपथ लेने के तुरंद बाद सभी राजनीतिक दलों से शांति सुनिश्चित करने की अपील की

Advertisement

पश्चिम बंगाल : ममता बनर्जी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के बीच राजभवन में आयोजित साधारण समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. बनर्जी ने बांग्ला भाषा में शपथ ली. पार्थ चटर्जी और सुब्रत मुखर्जी जैसे टीएमसी नेताओं के अलावा, टीएमसी की जीत में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर और बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी इस समारोह में मौजूद थे.

Advertisement

बंगाल हिंसा पर आया ओवैसी का बयान, बोले- लोगों की जान बचाना सरकार का पहला कर्तव्य

प.बंगाल : ममता बनर्जी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

Featured Video Of The Day
US Elections: America में Voting और वोटों की गिनती साथ-साथ जारी, 96 इलेक्टोरल में Trump आगे
Topics mentioned in this article