बंगाल में अब गवर्नर नहीं, मुख्यमंत्री होगा स्टेट यूनिवर्सिटी का चांसलर, विधानसभा ने पास किया बिल

बीजेपी के विधायकों ने इस बिल का विरोध किया बिल के पक्ष में 182 और इसके खिलाफ महज 40 वोट पड़े.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

इस घटनाक्रम से सीएम ममता बनर्जी और राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ के बीच टकराव बढ़ने की आशंका है

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल विधानसभा ने उस विधेयक को मंजूरी दे दी है जिसके तहत अब राज्‍यपाल नहीं, बल्कि मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी राज्‍य संचालित यूनिवर्सिटी की चांसलर होंगी.बीजेपी के विधायकों ने इस बिल का विरोध किया हालांकि इसके बावजूद बिल के पक्ष में 182 और इसके खिलाफ महज 40 वोट पड़े. विधानसभा में बिल पेश करते हुए राज्‍य के शिक्षा मंत्री बृत्‍य बसु (Bratya Basu) ने कहा, "मुख्‍यमंत्री के चांसलर पद संभालने में कुछ भी गलत नहीं है."

उन्‍होंने कहा, "जब प्रधानमंत्री केंद्रीय यूनिवर्सिटी-विश्‍व भारती के चांसलर हैं तो मुख्‍यमंत्री, राज्‍य विश्‍वविद्यालयों के चांसलर क्‍यों नहीं हो सकते. आप पुंछी कमीशन (Punchhi Commission) की सिफारिशों को देख सकते हैं. राज्‍यपाल जो कि मौजूदा चांसलर हैं, ने कई मौकों पर प्रोटोकॉल का उल्‍लंघन किया है. "इस घटनाक्रम से मुख्‍यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और राज्‍यपाल जगदीप धनखड़ के बीच टकराव और बढ़ने की आशंका है. तृणमूल कांग्रेस पार्टी, कई बार केंद्र के इशारे पर सीएम ममता बनर्जी की सरकार को परेशान करने का आरोप राज्‍यपाल धनखड़ पर लगा चुकी है. 

Advertisement

पश्चिम बंगाल राजभवन की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, कानून के मुताबिक, राज्‍यपाल की 17 यूनिविर्सिटीज के चांसलर यानी कुलाधिपति हैं, इनमें कलकत्‍ता यूनिवर्सिटी, जाधवपुर यूनिवर्सिटी,  यूनिवर्सिटी ऑफ कल्‍याणी,  रबिंद्र भारती यूनिवर्सिटी,  विद्यासाागर यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ बर्धवान, नॉथ बंगाल यूनिवर्सिटी व अन्‍य शामिल हैं. दूसरी ओर, शांतिनिकेतन में विश्‍व भारती के प्रधान या रेक्‍टर राज्‍यपाल हैं जबकि पीएम नरेंद्र मोदी चांसलर (कुलाधिपति) हैं. इसी वर्ष जनवरी में राज्‍यपाल धनखड़ ने आरोप लगाया था कि बंगाल में 25 यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को उनकी सहमति के बगैर नियुक्‍त किया गया.  

Advertisement

- ये भी पढ़ें -

* ""सच्चाई की जीत होगी": ED के समक्ष राहुल गांधी की पेशी पर बोले रॉबर्ट वाड्रा
* अभिनेता शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर एंटी ड्रग्स केस में गिरफ्तार
* "राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री लेंगे तेलंगाना के सीएम KCR, इस महीने करेंगे नेशनल पार्टी का ऐलान

Advertisement

पथराव में घायल पुलिसकर्मी ने बताई कैसे घटी रांची की हिंसा?