जीत की हैट्रिक लगा पहली बार दिल्ली आ रहीं ममता बनर्जी, सोनिया गांधी समेत विपक्षी नेताओं से करेंगी 2024 पर मंथन

बीजेपी के चुनावी तंत्र की ताकत के सामने हासिल की गई बंगाल की जीत ने ममता बनर्जी को अगले आम चुनावों में विपक्षी मोर्चे में एक बड़ी भूमिका निभाने की अटकलों को हवा दे दी है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तीसरी बार सीएम बनने के बाद ममता पहली बार दिल्ली आ रही हैं. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल (West Bengal) विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पहली बार दिल्ली आ रही हैं. सूत्रों ने बताया कि  बंगाल की मुख्यमंत्री 25 जुलाई को दिल्ली में होंगी. इस दौरान वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समनेत तमाम विपक्षी नेताओं से मुलाकात करेंगी क्योंकि 2024 के राष्ट्रीय चुनावों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं.

बीजेपी के चुनावी तंत्र की ताकत के सामने हासिल की गई बंगाल की जीत ने ममता बनर्जी को अगले आम चुनावों में विपक्षी मोर्चे में एक बड़ी भूमिका निभाने की अटकलों को हवा दे दी है. 

सूत्रों ने बताया कि बनर्जी इस यात्रा के दौरान कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी के अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, आम आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा  कुछ अन्य विपक्षी नेताओं से भी मुलाकात करेंगी.

2024 के चुनाव में BJP के खिलाफ एक चेहरे पर आम सहमति मुश्किल काम : संजय राउत

उनकी यात्रा संसद के मानसून सत्र के दौरान होगी, जहां विपक्षी कांग्रेस द्वारा कोविड-19 से निपटने और मूल्य वृद्धि सहित कई मुद्दों पर सरकार को निशाना बनाने की उम्मीद है. संसद सत्र से पहले विपक्ष का हर साल होने वाला रणनीति सत्र इस बार कोविड महामारी के कारण नहीं हुआ है.

इधर, तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल का एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें 6 सांसद शामिल हैं, आज शाम 4.30 बजे दिल्ली में चुनाव आयोग से मुलाकात करेगा. आयोग से मुलाकात के बाद टीएमसी सांसद मीडिया ब्रीफिंग भी करेंगे.

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh के दौरान सरकार कैसे रखेगी Sanitation और Mass Control का हध्यान, देखिए Command Centre से