JP Nadda के दौरे के दौरान बंगाल BJP का अंतर्कलह आया सामने, पार्टी उपाध्यक्ष को नहीं मिला न्योता, कई MLA रहे गायब

बंगाल बीजेपी सूत्रों की मानें तो, राष्ट्रीय पुस्तकालय में आयोजित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में पार्टी के कई विधायक मौजूद नहीं थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (सोर्स - ट्विटर)
कोलकाता:

बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य इकाई में जारी अंतर्कलह बुधवार को जेपी नड्डा (JP Nadda) के दौरे के दौरान खुलकर सामने आ गया. बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष राजू बनर्जी (Raju Banerjee) ने दावा किया कि उन्हें राज्य कार्यकारिणी की बैठक में नहीं बुलाया गया है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाग लिया. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के करीबी माने जाने वाले बनर्जी, जिन्हें हाल ही में पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा राज्य इकाई के खिलाफ बोलने के लिए चेतावनी दी गई थी, ने दावा किया कि उन्हें न तो सूचित किया गया था और न ही उन बैठकों में बुलाया गया था. 

कार्यक्रम के लिए नहीं मिला है कोई आमंत्रण

बनर्जी ने कहा, "मुझे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम के लिए न तो सूचित किया गया है और न ही कोई आमंत्रण मिला है. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हुआ? मैं पार्टी नेतृत्व से पूछूंगा कि मुझे आमंत्रित क्यों नहीं किया गया." इधर, पूरे मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा, "पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष को आमंत्रित किया जाना चाहिए था. कार्यक्रमों के आयोजन के प्रभारी इस बात पर मंथन करेंगे कि उन्हें निमंत्रण क्यों नहीं मिला."

हालांकि, बंगाल बीजेपी सूत्रों की मानें तो, राष्ट्रीय पुस्तकालय में आयोजित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में पार्टी के कई विधायक मौजूद नहीं थे. राज्य बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, " कुछ विधायकों और नेताओं ने वैध कारणों का हवाला दिया है. लेकिन कुछ ने पार्टी को बैठक में शामिल नहीं होने का कारण नहीं बताया है. हम इस पर मंथन कर रहे हैं."

Advertisement

हार के कारणों का मंथन कर रही पार्टी

बता दें कि जेपी नड्डा का ये दौरा इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पार्टी अभी भी विधानसभा चुनाव में हार के बाद हार के कारणों का मंथन कर रही है. वहीं, पार्टी नेताओं के सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में पलायन से त्रस्त है. पार्टी के विकास के लिए विचार करने बजाय कई वरिष्ठ नेता सोशल मीडिया पर और बाहर झगड़ों में लगे हुए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें -

उत्तर प्रदेश: भगवान शिव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर सपा MLC के खिलाफ केस दर्ज

"जिहादी, आतंकवादी": यूपी के गांव में फकीरों को धमकाते दिखे कुछ लोग, एक आरोपी गिरफ्तार

Video: आज सुबह की सुर्खियां : 9 जून, 2022

Featured Video Of The Day
Pakistan की Nuclear धमकी: Asim Munir की गीदड़भभकी पर India का जवाब | Shubhankar Mishra | Kachehri
Topics mentioned in this article