बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राज्य इकाई में जारी अंतर्कलह बुधवार को जेपी नड्डा (JP Nadda) के दौरे के दौरान खुलकर सामने आ गया. बंगाल बीजेपी के उपाध्यक्ष राजू बनर्जी (Raju Banerjee) ने दावा किया कि उन्हें राज्य कार्यकारिणी की बैठक में नहीं बुलाया गया है, जिसमें पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाग लिया. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) के करीबी माने जाने वाले बनर्जी, जिन्हें हाल ही में पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा राज्य इकाई के खिलाफ बोलने के लिए चेतावनी दी गई थी, ने दावा किया कि उन्हें न तो सूचित किया गया था और न ही उन बैठकों में बुलाया गया था.
कार्यक्रम के लिए नहीं मिला है कोई आमंत्रण
बनर्जी ने कहा, "मुझे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यक्रम के लिए न तो सूचित किया गया है और न ही कोई आमंत्रण मिला है. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों हुआ? मैं पार्टी नेतृत्व से पूछूंगा कि मुझे आमंत्रित क्यों नहीं किया गया." इधर, पूरे मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेता राहुल सिन्हा ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा, "पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष को आमंत्रित किया जाना चाहिए था. कार्यक्रमों के आयोजन के प्रभारी इस बात पर मंथन करेंगे कि उन्हें निमंत्रण क्यों नहीं मिला."
हालांकि, बंगाल बीजेपी सूत्रों की मानें तो, राष्ट्रीय पुस्तकालय में आयोजित राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक में पार्टी के कई विधायक मौजूद नहीं थे. राज्य बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, " कुछ विधायकों और नेताओं ने वैध कारणों का हवाला दिया है. लेकिन कुछ ने पार्टी को बैठक में शामिल नहीं होने का कारण नहीं बताया है. हम इस पर मंथन कर रहे हैं."
हार के कारणों का मंथन कर रही पार्टी
बता दें कि जेपी नड्डा का ये दौरा इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि पार्टी अभी भी विधानसभा चुनाव में हार के बाद हार के कारणों का मंथन कर रही है. वहीं, पार्टी नेताओं के सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस में पलायन से त्रस्त है. पार्टी के विकास के लिए विचार करने बजाय कई वरिष्ठ नेता सोशल मीडिया पर और बाहर झगड़ों में लगे हुए हैं.
यह भी पढ़ें -
उत्तर प्रदेश: भगवान शिव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर सपा MLC के खिलाफ केस दर्ज
"जिहादी, आतंकवादी": यूपी के गांव में फकीरों को धमकाते दिखे कुछ लोग, एक आरोपी गिरफ्तार
Video: आज सुबह की सुर्खियां : 9 जून, 2022