'फोन टैप किसने किया, और क्यों?' BJP नेता मुकुल रॉय की ऑडियो क्लिप पर बोले अमित शाह

अमित शाह ने बताया, "दो भाजपा नेता अधिकारियों के तबादलों की मांग पर एक फोन कॉल पर चर्चा कर रहे थे. ये मांग लिखित में की गई थी.'

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह.
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीचे एक ऑडियो क्लिप से प्रदेश में नया विवाद खड़ा हो गया है. टीएमसी ने एक ऑडियो क्लिप जारी की थी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को कथित रूप से यह कह रहे हैं कि चुनाव आयोग को कैसे प्रभावित करना है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि वह जानना चाहते हैं कि फोन किसने टैप किया. इसमें क्या गोपनीय है. हमने चुनाव आयोग को लिखित में दे दिया है. अमित शाह ने बताया, "दो भाजपा नेता अधिकारियों के तबादलों की मांग पर एक फोन कॉल पर चर्चा कर रहे थे. ये मांग लिखित में की गई थी. इसमें कुछ भी गुप्त नहीं है. जिस सवाल को उठाने की जरूरत है वह यह है कि फोन टैप किसने किया?'

रविवार को अमित शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बंगाल में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने जा रहा है.

साथ ही अमित शाह ने कहा, जमीनी स्तर पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के मुताबिक पार्टी पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव में 30 सीटों में से 26 पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा के पक्ष में भारी मतदान हुआ है. 

Advertisement

बंगाल चुनाव : BJP महिला उम्मीदवार के चेहरे पर फेंका गया केमिकल वाला रंग, बिगड़ी तबीयत

अमित शाह ने साथ ही कहा कि 'जिस तरह तुष्टिकरण के हालात थे. जन कल्याण का पैसा करप्शन में चला गया. बंगाल की जनता के हाथ निराशा लगी. बंगाल में टीएमसी आने के बाद भी स्थिति सुधरी नहीं. बंगाल में कोरोना से निपटने से लेकर महिला सुरक्षा जैसे मामलों में ममता सरकार विफल रही. बंगाल में आशा की जोत जगाने में हम कामयाब रहे. बंगाल की जनता मोदी ने जी को असीम प्रेम दिया है. चुनाव आयोग को शांतिपूर्ण चुनाव कराने में बड़ी सफलता मिली है. एक भी व्यक्ति के मरे बिना, गोली चले बिना, बम चले बिना चुनाव हुए. हम बंगाल में 200 से ज्यादा सीट जीतेंगे. असम में भी हम ज़्यादा बहुमत से सरकार बनाएंगे'

Advertisement

पश्चिम बंगाल : पहले चरण के मतदान के दौरान हुई हिंसा के संबंध में 10 लोग गिरफ्तार

बता दें, पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शनिवार को 30 सीटों के लिए हुए मतदान के बीच भाजपा ने एक ऑडियो क्लिप जारी किया जिसमें कथित रूप से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से एक भाजपा नेता को फिर से तृणमूल में शामिल होने और उन्हें जीतने में मदद करने के लिए मनाती सुनाई दे रही हैं। इसके बाद सत्तारूढ़ दल ने इसपर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए एक ऑडियो क्लिप जारी किया है जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय को कथित रूप उद्योगपति और पार्टी नेता शिशिर बाजोरिया से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि चुनाव आयोग को कैसे प्रभावित करना है.

Advertisement

Video : पश्चिम बंगाल : पहले चरण में 82 फीसदी मतदान

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका