बंगाल : उत्तरी 24 परगना जिले में देसी बम विस्फोट से 9 साल की बच्‍ची की मौत

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट बुधवार शाम मिनाखान क्षेत्र के बछोरा गांव में तब हुआ जब बच्ची ने अपने मामा के घर कौतूहलवश बम को उठा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली:

पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले में देसी बम विस्फोट में 9 साल की एक बच्ची की मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट बुधवार शाम मिनाखान क्षेत्र के बछोरा गांव में तब हुआ जब बच्ची ने अपने मामा के घर कौतूहलवश बम को उठा लिया. मिनाखान अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अमीनुल इस्लाम ने कहा कि दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती क्षेत्र की निवासी दूसरी कक्षा की छात्रा घटना से दो दिन पहले अपने मामा के घर आई थी. उन्होंने कहा कि देसी बम लड़की के मामा के घर की पहली मंजिल पर एक कैरम बोर्ड के पास रखा था, जो निर्माण मजदूर के रूप में काम करता है और किराने की दुकान भी चलाता है.

इस्लाम ने कहा कि घटना के बाद घर में रहने वाले भाग गए और लड़की के मामा को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक टीम ने मौके का दौरा किया और नमूने एकत्र किए, लेकिन वहां कोई अन्य बम या बम बनाने की सामग्री नहीं मिली. अधिकारी ने कहा कि घर के पास एक पुलिस चौकी स्थापित कर दी गई है और आगे की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi में खौफनाक हत्याकांड! पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति को मारा | News Headquarter
Topics mentioned in this article