CCTV में कैद : बेगूसराय में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले 5 बदमाश पान की दुकान पर सिगरेट फूंकते दिखे

फुटेज में देख सकते हैं किस कदर एक दुकान पर पांच की संख्या में युवक गुटखा और सिगरेट ले रहे हैं और उसके बाद बाइक पर बैठते समय कमर से पिस्टल निकालकर अपने साथी को दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बेगूसराय गोलीकांड के आरोपी सीसीटीवी में हुए कैद

बिहार के बेगूसराय में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े फायरिंग करने वालों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें मटिहानी थाना के पुराना थाना चौक पर फायरिंग में शामिल पांच बदमाश एक पान दुकान पर गुटखा और सिगरेट खरीदते और पीते देखे गए हैं. उसके बाद बाइक पर बैठते समय बाइक सवार एक बदमाश कमर से पिस्टल निकालकर अपने साथी को देते नजर आ रहे हैं.

दरअसल, बुधवार को मटिहानी थाना के पुराना थाना चौक से दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था और थाना के सामने से फरार हो गया था, जिसका अब यह सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में देख सकते हैं किस कदर एक दुकान पर पांच की संख्या में युवक गुटखा और सिगरेट ले रहे हैं और उसके बाद बाइक पर बैठते समय कमर से पिस्टल निकालकर अपने साथी को दे रहा है. इसी जगह से 100 मीटर आगे पहली फायरिंग की गई थी, उसके बाद थाना तक करीब तीन जगहों पर तीन से चार राउंड फायरिंग की गई थी. फिलहाल पुलिस सभी की पहचान कर गिरफ्तार का प्रयास कर रही है.
 

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: India की जीत पर जश्न, आतिशबाजी, नगाड़ों पर नाचे लोग | Champions Trophy
Topics mentioned in this article