मैं बेहोश होने लगा था... गोवा में गर्लफ्रेंड के साथ स्विमिंग करते हुए जब डूबने वाले थे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया

24 दिसंबर की शाम को 6 बजे हुए हादसे के बारे में रणवीर ने खुलकर बात की और बताया कि वो और उनकी गर्लफ्रेंड ओपन सी में स्विमिंग का मज़ा ले रहे थे और बचपन से ही उन्हें इस तरह से ओपन सी में तैरना काफी पसंद है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

यूट्यूबर और पोडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया, जिन्हें सभी लोग बियर बाइसेप्स के नाम से जानते हैं ने हाल ही में बताया कि अपनी ट्रिप पर उन्होंने मौत का सामना किया. बता दें कि वो हाल ही में गोवा घूमने गए थे. वह अपनी गर्लफ़्रेंड के साथ गोवा गया था. रणवीर और उनकी गर्लफ्रेंड गोवा में बीच के पास तैर रहे थे और तभी वह दोनों पानी के बहाव के साथ बहने लगे थे लेकिन किस्तमी से उन्हें आईपीएस ऑफिसर और उनकी पत्नी और आईआरएस ऑफिसर ने बचा लिया. 

24 दिसंबर की शाम को 6 बजे हुए हादसे के बारे में रणवीर ने खुलकर बात की और बताया कि वो और उनकी गर्लफ्रेंड ओपन सी में स्विमिंग का मज़ा ले रहे थे और बचपन से ही उन्हें इस तरह से ओपन सी में तैरना काफी पसंद है. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा, "कैजुअल और मस्ती के रूप में की जा रही स्विमिंग ने उस वक्त भयानक रूप ले लिया जब पानी के नीचे का तेज बहाव हमें अपने साथ ले जाने लगा और इसके बाद हमें सिर्फ यही अंदाजा है कि हमें स्विमिंग करने में दिक्कत हो रही थी."

अनुभवी स्विमर होने के बावजूद, कपल को तेज धारा के खिलाफ संघर्ष करना पड़ा. लगभग 10 मिनट तक पानी में तैरने के लिए संघर्ष करने के बाद, उन्होंने मदद के लिए आवाज़ लगाई. इसके बाद एक आईपीएस अधिकारी और उनकी आईआरएस पत्नी का परिवार उन्हें बचाने के लिए आया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गया.

रणवीर अल्लाहबादिया ने स्वीकार किया कि हालांकि उन्होंने पहले भी पानी के नीचे की धाराओं का सामना किया था, लेकिन यह पहली बार था जब किसी साथी के साथ ऐसी चुनौती का सामना करना पड़ा. उन्होंने लिखा, "अकेले तैरकर बाहर निकलना आसान है. किसी को अपने साथ खींचकर बाहर निकालना बहुत मुश्किल है.

31 वर्षीय यूट्यूबर ने कहा, "एक वक्त ऐसा आ गया था जब मेरे मुंह में काफी सारा पानी चला गया था और मैं बेहोश होने लगा था. तब मैंने मदद के लिए पुकारने का फैसला किया था. जिस परिवार ने हमें बचाया उसका मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं. इस अनुभव ने हम दोनों को ब्लैंक कर दिया है लेकिन हम शुक्रगुज़ार भी हैं. इस हादसे के दौरान हमें भगवान की प्रोटेक्शन का एहसास भी हुआ है." यूट्यूबर ने कहा कि इस हादसे के बाद उनका ज़िंदगी देखने का नज़रिया बदल गया है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Independence Day 2025: PM Modi ने 12वीं बार Red Fort की प्राचीर से फहराया तिरंगा | India At 79
Topics mentioned in this article