ब्रिटेन में पूर्व प्रेमिका को चाकू मारने से पहले हैदराबाद के युवक ने गूगल पर ढूंढा "तुरंत कैसे मारें" 

अदालत को बताया गया कि 2022 का हमला अंबरला द्वारा वर्षों तक बीजू को धोखा देने और शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद हुआ. हैदराबाद के एक कॉलेज में मुलाकात के बाद 2017 में दोनों ने डेटिंग शुरू की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अंबरला ने बीजू को डराने के लिए खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकियों का इस्तेमाल भी किया.

हैदराबाद के एक युवक ने 2022 में लंदन के एक रेस्तरां में अपनी पूर्व प्रेमिका को नौ बार चाकू मारने से पहले उसका गला काटा था. उसने "चाकू से एक इंसान को तुरंत मारने" के तरीकों की खोज गूगल पर की. हैदराबाद के 25 वर्षीय श्रीराम अंबरला ने अपनी पूर्व प्रेमिका 23 वर्षीय सोना बीजू पर उस रेस्तरां में हमला किया, जहां वह काम करती थी और धमकी दी कि यदि वह उससे शादी करने के लिए सहमत नहीं हुई तो वह उसे मार डालेगा.

जब बीजू ने यह कहकर उसे ठुकरा दिया कि वह "उसके नियमों के अनुसार नहीं जीना चाहती", अंबरला ने उसकी गर्दन पकड़ ली और उस पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. वह इस क्रूर हमले से बच गई लेकिन गंभीर हालत में उसे एक महीना अस्पताल में बिताना पड़ा. अंबरला को दोषी पाया गया और लंदन में 16 साल की जेल की सजा सुनाई गई.

उसकी सजा की सुनवाई के दौरान, अदालत को बताया गया कि अंबरला पर हमला करने से कुछ क्षण पहले, उसने ऑनलाइन ढूंढा था कि "क्या होगा अगर कोई विदेशी ब्रिटेन में किसी की हत्या कर दे. चाकू से किसी को मारना कितना आसान है" और "किसी को कैसे मारा जाए" 

अदालत को बताया गया कि 2022 का हमला अंबरला द्वारा वर्षों तक बीजू को धोखा देने और शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के बाद हुआ. हैदराबाद के एक कॉलेज में मुलाकात के बाद 2017 में दोनों ने डेटिंग शुरू की.

Advertisement

हालांकि, रिश्ता जल्दी ही अपमानजनक हो गया और 2019 के आसपास दोनों अलग हो गए. इस दौरान अंबरला ने बीजू को डराने के लिए खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकियों का इस्तेमाल भी किया. पीड़िता ने कहा कि वह बार-बार अप्रत्याशित रूप से उसके घर आता था और उसे शादी करने के लिए ब्लैकमेल करने की कोशिश करता था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Board Amendment Bill: वक्फ के समर्थन से Chirag Paswan को Bihar Elections में होगा नुकसान?