हिमाचल चुनाव से पहले कांग्रेस ने जनता से किए 10 वादे: पुरानी पेंशन होगी बहाल, मिलेगी फ्री बिजली

इस साल के आखिरी महीनों में हिमाचल प्रदेश में चुनाव होना है. चुनाव से पहले कांग्रेस ने राज्य के लोगों के साथ 10 वादे किए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दावा किया है कि जनता की समस्याओं के समाधान की गारंटी सिर्फ कांग्रेस ही दे सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस ने किए बड़े ऐलान
नई दिल्ली:

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी की ओर से घोषित ‘10 गारंटी' का उल्लेख करते हुए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी यह गारंटी दे रही है कि राज्य में सरकार बनने के बाद जनता की समस्याओं का समाधान होगा. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया तथा आने वाले समय में जिस-जिस राज्य में सरकार बनेगी वहां भी वादे पूरे किए जाएंगे.

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘हिमाचल प्रदेश के लोगों की समस्याओं का समाधान अब कांग्रेस पार्टी की ‘गारंटी' है. कांग्रेस हमेशा जनता की भलाई और उनके विकास के मुद्दों पर बात करती है और इस गारंटी कार्ड में भी हमने हिमाचल की जनता के मुद्दों को गांव-गांव जा कर टटोला, स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी और फ़िर उनका हल निकालते हुए ये ‘गारंटी कार्ड' तैयार किया है.''

हिमाचल प्रदेश की जनता को कांग्रेस ने दिए 10 गारंटी

राहुल गांधी के अनुसार, कांग्रेस की तरफ से इसमें मुख्य रूप से 10 बातों की गारंटी दी जा रही है.

1.इनमें पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना

2.महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाएंगे

3.300 यूनिट बिजली मुफ्त

4. युवाओं को प्रतिवर्ष 5 लाख रोज़गार दिए जाएंगे.  

5.फसलों और फलों के सही दाम,

6.युवाओं के लिए 680 करोड़ रुपये का स्टार्ट-अप फंड होगा

7.मोबाइल क्लीनिक की मदद से हर गांव को स्वास्थ्य सुविदा मुहैय्या की जाएगी.

8. हरेक विधानसभा क्षेत्र में कम से कम 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले जाएंगे.  

9.कांग्रेस की सरकार द्वारा हर रोज़ गाय-भैंस पालकों से 10 लीटर दूध की खरीद

10.छत्तीसगढ़ की तर्ज पर 2 रुपये प्रति किलोग्राम गोबर की खरीद की गारंटी शामिल है.

उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हमने जनता से जो वादे किए थे उन्हें पूरा किया. आने वाले समय में जिस-जिस राज्य में हमारी सरकार बनेगी हम अपने वादे पूरे करेंगे. इस गारंटी कार्ड को ध्यान से पढ़ें, अपने भविष्य के बारे में सोचें और सोच-समझ कर फैसला करें. हिमाचल की जनता और कांग्रेस पार्टी मिलकर हिमाचल प्रदेश को फ़िर से आगे बढ़ाएंगे.''

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट किया, ‘‘कांग्रेस पार्टी देवभूमि हिमाचल की जनता के असल मुद्दों से जुड़ी 10 गारंटी प्रदेश के लोगों को समर्पित कर रही है. प्रदेश के लोग चाहते हैं कि इन मुद्दों पर काम करने की ठोस बात हो. कांग्रेस पार्टी जनता के मुद्दों पर काम व प्रदेश के विकास का संकल्प लेती है.'' 

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है।

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: इतने मुस्लिम देश PM Modi के मुरीद