BBC के दफ्तरों में बुधवार को भी जारी रहेगा सर्वे, अकाउंट्स-इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स को खंगाल रही IT टीम

BBC IT Survey: आयकर विभाग बीबीसी की 2012 से अब तक की अकाउंट्स डिटेल्स चेक कर रहा है. बीबीसी के अकाउंट्स और इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स को एग्जामिन और एनालिसिस करने में लंबा वक्त लग सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर ये सर्वे हो रहा है.
नई दिल्ली:

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) के दिल्ली और मुंबई ऑफिस पर मंगलवार सुबह 11 बजे से कई घंटों तक आयकर विभाग (IT) की टीम ने सर्वे किया. इंटरनेशनल टैक्स में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर ये सर्वे हो रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग बुधवार को भी मुंबई और दिल्ली स्थित बीबीसी के दफ्तरों में सर्वे करेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग बीबीसी की 2012 से अब तक की अकाउंट्स डिटेल्स चेक कर रहा है. सूत्रों के मुताबिक बीबीसी के अकाउंट्स और इलेक्ट्रोनिक गैजेट्स को एग्जामिन और एनालिसिस करने में लंबा वक्त लग सकता है.

इस बीच BBC ने ट्वीट कर बताया- आयकर विभाग की टीम दिल्ली और मुंबई ऑफिस में मौजूद हैं. हम उन्हें पूरा सहयोग कर रहे हैं. सर्वे का काम अभी भी जारी है. ऑफिस में काम भी शुरू हो गया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, इनकम टैक्स के अधिकारियों ने बताया कि विभाग ने सिर्फ कंपनी के व्यावसायिक परिसर पर सर्वे किया है. प्रमोटर और डायरेक्टर के घर और अन्य जगहों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. 

सर्वे के दौरान दिल्ली और मुंबई के ऑफिस में स्टाफ के फोन बंद करा दिए गए थे. सभी को मीटिंग रूम में बैठने को कहा गया था. हालांकि करीब 6 घंटे बाद शाम करीब 5 बजे के करीब BBC के कर्मचारियों को अपना काम करने की इजाजत दे दी गई. वहीं, बीबीसी ने अपनी इविनिंग शिफ्ट के स्टाफ को वर्क फ्रॉम होम करने को कहा है.


बीबीसी के दिल्ली मुंबई के एडिटोरियल स्टाफ को ऑफिस से जाने की परमिशन इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दे दी है. एडिटोरियल स्टाफ जो दिल्ली मुंबई ऑफिस में सर्वे के दौरान मौजूद थे. उन्हें फोन और लैपटॉप का इस्तेमाल नहीं करने दिया गया था. 

बीजेपी ने BBC को बताया भ्रष्ट और बकवास कॉर्पोरेशन
आयकर विभाग की कार्रवाई को लेकर बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा- 'कांग्रेस को याद रखना चाहिए कि पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी ने BBC पर प्रतिबंध लगा दिया था. आयकर विभाग ने BBC ऑफिस पर कानूनी रूप से छापे मारे. BBC दुनिया का सबसे 'भ्रष्ट बकवास कॉर्पोरेशन' बन गया है. दुर्भाग्य से BBC का प्रचार और कांग्रेस का एजेंडा एक ही है.

BBC ने किया भारतीय भावनाओं का अपमान
उन्होंने कहा कि आज भारत पीएम मोदी के नेतृत्व में नई ऊंचाइयों को छू रहा है और कुछ वर्गों को यह पसंद नहीं है. BBC को भारत में पत्रकारिता करने का पूरा अधिकार है, लेकिन उन्हें देश के कानून का पालन करना होगा. भाटिया ने ऐसे कई उदाहरणों का उल्लेख किया जब BBC ने कथित तौर पर भारतीय भावनाओं का अपमान किया.

Advertisement

एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने जताई चिंता
वहीं, BBC के दफ्तरों में इनकम टैक्स के सर्वे को लेकर एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने चिंता जाहिर की है. एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने बयान जारी कर कहा- 'नई दिल्ली और मुंबई में BBC के कार्यालयों में IT विभाग की टीम के द्वारा सर्वे चलाया जा रहा है. ये तब हुआ है जब हाल ही में BBC ने 2002 के गुजरात दंगों और वर्तमान में भारत में अल्पसंख्यकों के हालात पर 2 डॉक्यूमेंट्रीज रिलीज की हैं.'

ये भी पढ़ें:-

BBC दफ्तर में सर्वे के लिए पहुंची IT की टीम, कर्मचारियों को चेकिंग के बाद दी जाने की इजाजत, 10 अपडेट

Advertisement

"क्या भारत अब भी ‘लोकतंत्र की जननी'है?", येचुरी ने BBC के खिलाफ IT की कार्रवाई को लेकर सरकार

"सच बोलने वालों को प्रताड़‍ित कर रही सरकार" : BBC कार्यालयों पर IT विभाग के सर्वे अभियान पर महबूबा मुफ्ती

Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News