Bayana Election Results 2023: जानें, बयाना (राजस्थान) विधानसभा क्षेत्र को

बयाना विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 239110 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 86962 ने कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह को वोट देकर जिताया था, जबकि 80267 वोट पा सके भाजपा प्रत्याशी डॉ. रितू भानावत 6695 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत राजस्थान में 25 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

उत्तर भारत के अहम राज्यों में शुमार होने वाले राजस्थान (Rajasthan Assembly Elections 2023) राज्य के पूर्व क्षेत्र में मौजूद है भरतपुर जिला, जहां बसा है बयाना विधानसभा क्षेत्र, जो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 239110 मतदाता थे, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह को 86962 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि भाजपा उम्मीदवार डॉ. रितू भानावत को 80267 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 6695 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बयाना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बच्चू सिंह ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 43868 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रितू भानावत को 38057 वोट मिल पाए थे, और वह 5811 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में बयाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार ग्यारस राम को कुल 32016 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि बसपा प्रत्याशी मुन्नी देवी दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 23261 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 8755 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi, Dr.BR Ambedkar और Sanatan पर क्या कुछ बोले BJP नेता Giriraj Singh?
Topics mentioned in this article