Basoda Election Results 2023: जानें, बासौदा (मध्य प्रदेश) विधानसभा क्षेत्र को

बासौदा विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कुल 189766 वोटर मौजूद थे, जिनमें से 73520 ने बीजेपी उम्मीदवार लीना संजय जैन "टप्पू" को वोट देकर जिताया था, जबकि 63294 वोट पा सके कांग्रेस प्रत्याशी निशंक कुमार जैन 10226 वोटों से चुनाव हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Assembly Elections 2023 के अंतर्गत मध्य प्रदेश राज्य में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा, और चुनाव परिणाम (Election Results) 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

हिन्दुस्तान का दिल कहलाने वाले और देश के बीचोंबीच बसे मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) राज्य के मालवा क्षेत्र में मौजूद है विदिशा जिला, जहां बसा है बासौदा विधानसभा क्षेत्र, जो अनारक्षित है. वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में, यानी पिछले विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट पर कुल 189766 मतदाता थे, और उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार लीना संजय जैन "टप्पू" को 73520 वोट देकर विजयश्री प्रदान की थी, और विधायक बना दिया था, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार निशंक कुमार जैन को 63294 मतदाताओं का भरोसा हासिल हो पाया था, और वह 10226 वोटों से चुनाव हार गए थे.

इससे पहले, साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बासौदा विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार निशंक ने जीत हासिल की थी, और उन्हें 68002 मतदाताओं का समर्थन मिला था. विधानसभा चुनाव 2013 के दौरान इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हरिसिंह रघुवंशी को 51843 वोट मिल पाए थे, और वह 16159 वोटों के अंतर से दूसरे पायदान पर रह गए थे.

इसी तरह, विधानसभा चुनाव 2008 में बासौदा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार हरि सिंह रघुवंशी "बड्डा" को कुल 44970 वोट हासिल हुए थे, और वह विधानसभा पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कंछेदीलाल जैन दूसरे पायदान पर रह गए थे, क्योंकि उन्हें 27253 वोटरों का ही समर्थन मिल पाया था, और वह 17717 वोटों से चुनाव में पिछड़ गए थे.

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया
Topics mentioned in this article