बरेली के मौलाना तौकीर रजा का ऐलान, 23 लड़के-लड़कियां धर्म परिवर्तन कर बनेंगे मुसलमान

मौलाना तौकीर रजा ने बताया कि धर्म बदलवाने (Religious Conversion) और निकाह करवाने का यह काम 21 जुलाई को सुबह 11 बजे खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन से परमिशन मांगी है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मौलाना तौकीर रजा.(फेसबुक से ली गई इमेज)
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन (UP Conversion) का मामला अक्सर ही विवादों में रहता है. एक बार फिर से धर्मांतरण (Religious Conversion) की चर्चा जोरों पर है. बरेली में सामूहिक धर्म परिवर्तन करवाए जाने का मामला काफी चर्चा में हैं. इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने ऐलान किया है कि वह 23 लड़के-लड़कियों को जल्द इस्लाम कबूल करवाने वाले हैं. उनका दावा है कि वह एक साथ 5 हिंदू लड़के-लड़कियों का धर्म परिवर्तन करवाकर उनका निकाह भी करवाएंगे. तौकीर राजा के हिंदुओं के सामूहिक धर्म परिवर्तन और निकाह के ऐलान के बाद बरेली पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है. एसएसपी ने कहा है कि किसी को भी  शहर या जनपद में शांति व्यवस्था के साथ छेड़खानी करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

SSP अनुराग आर्य ने कहा कि कल सिटी मजिस्ट्रेट को एक आयोजन के लिए एक एप्लीकेशन दी गई थी, सकी जांच पुलिस और एक एलआईयू कर रही है. जांच के बाद आख्या प्रेषित की जाएगी. उन्होंने बरेलीवासियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस समस्त जनपद वासियों को आश्वस्त करती है किसी को शहर या जनपद की शांति व्यवस्था के साथ शरारत करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. अगर ऐसी कोई भी कोशिश की गई तो पुलिस उसे पूरी सख्ती और ताकत के साथ हैंडल करेगी. बिना अनुमति किसी भी तरह का कोई भी आयोजन जनपद में नहीं होने दिया जाएगा.

तौकीर रजा के खिलाफ सड़क पर हिंदू संगठन

वहीं दूसरी तरफ हिंदू संगठन भी तौकीर रज़ा के खिलाफ सड़कों पर आ गए है. बीजेपी, वीएचपी, बजरंग दल समेत तमाम धर्मगुरुओं ने डीएम ऑफिस का घेराव किया और जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान उनकी अधिकारियो से नोकझोंक भी हुई. हिंदू संगठनों ने ज्ञापन देकर तौकीर रज़ा के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है. 

Advertisement

मौलाना पर धर्म परिवर्तन करवाने का प्रेशर!

बरेली में दरगाह आला हजरत के नबीरे आला हजरत मौलाना तौकीर रजा का कहना है कि दो सालो से उन्होंने धर्म परिवर्तन पर रोक लगा रखी थी. लेकिन अब मौलानाओं का प्रेशर  बहुत ज्यादा बढ़ गया है. उनका कहना है कि बड़ी संख्या में हिंदू धर्म बदलकर मुसलमान बनना चाहते है, जिस वजह से अब  बंदिशों को खत्म कर दिया गया है. तौकीर रजा ने हालही में अपने दरगाह आला हजरत स्थित आवास पर प्रेस कांफ्रेंस की. जिसमें उन्होंने ऐलान किया कि  21 जुलाई को 5 हिन्दू लड़के और लड़कियों का मुस्लिम रीति रिवाज से कलमा पढ़वाकर और नमाज पढ़वाकर इस्लाम कबूल करवाया जाएगा और उन्हें मुसलमान बनाया जाएगा. इसके बाद पांचों जोड़ो का निकाह करवाया जाएगा.

Advertisement

धर्मांतरण कार्यक्रम के लिए मांगी परमिशन

 तौकीर रजा ने बताया कि धर्म बदलवाने और निकाह करवाने का यह काम 21 जुलाई को सुबह 11 बजे खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में होगा. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन से परमिशन मांगी है. तौकीर रजा से जब पूछा गया कि अगर जिला प्रशासन ने उनको धर्म परिवर्तन कराने की परमिशन नहीं दी तो वह क्या करेंगे. इस पर उनका कहना है कि कि जिला प्रशासन ऐसा क्यों करेगा. उन्होंने इसके लिए परमिशन भी मांगी है. उनका कहना है जब देशभर में तमाम मुस्लिम हिंदू बनते हैं और तमाम मुस्लिम लड़कियां धर्म बदलकर हिंदुओं से शादी कर रही हैं, वे लोग तो परमिशन नहीं लेते हैं, जबकि वह तो प्रशासन से परमिशन मांग रहे हैं. उनका कहना है कि अगर जिला प्रशासन परमिशन नहीं देता है तो वह उसका स्पष्ट कारण भी पूछेंगे. 

Featured Video Of The Day
Delhi Election Special: International Airport के बगल के गांव का चुनावी माहौल | Mehram Nagar