बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई आज

बांके बिहारी कॉरिडोर के अभाव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर हाई कोर्ट ने चिंता जाहिर की थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ चिंता का सबब
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मथुरा के वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर से जुड़े मामले में आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में अनंत शर्मा, ठाकुर श्री बांके बिहारी जी महाराज समेत 8 याचिकाओं पर सुनवाई होनी है. मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर भीड़ प्रबंधन को लेकर सुनवाई चल रही है. इलाहाबाद हाईकोर्ट जनहित याचिका पर सुनवाई करने जा रहा है.

मथुरा में उमड़ने वाली भीड़ पर कोर्ट ने पूछा था सवाल

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने जन्माष्टमी के मौके पर भीड़ प्रबंधन करने के तरीकों के बारे में सरकार से पूछा था. बांके बिहारी कॉरिडोर के अभाव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर हाईकोर्ट ने चिंता जाहिर की थी. सरकार से कोर्ट ने पूछा था कि जन्माष्टमी के मौके पर भीड़ प्रबंधन को लेकर उनके पास क्या योजना है.

कोर्ट ने दिया भीड़ प्रबंधन पर दिया था ये आदेश

भीड़ प्रबंधन को लेकर तैयार की गई योजना कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था. याची के अधिवक्ताओं ने कोर्ट का ध्यान सावन महीने में मथुरा में बड़े पैमाने पर मनाई जाने वाली हरितालिका तीज और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की ओर दिलाते हुए भीड़ प्रबंधन पर जोर दिया था. जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस राम मनोहर नारायण मिश्रा की डबल बेंच अनंत शर्मा की ओर से दाखिल जनहित याचिका समेत अन्य याचिकाओं पर सुनवाई करेगी.

(एनडीटीवी के लिए दीपक गंभीर की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Operation Sindoor | | India Pakistan Ceasefire | Rahul Gandhi | ISRO