Bank Holidays in June : नया महीना शुरू होते ही एक बड़ी जरूरत होती है यह जानने की कि इस महीने आखिर कितने दिन बैंक बंद रह सकते हैं. क्योंकि अगर छुट्टियों की जानकारी नहीं हुई तो हमारा बैंक का काम अटका पड़ा रह सकता है और जरूरी काम होने पर झंझट भी बढ़ सकती है. केंद्रीय रिजर्व बैंक, बैंकों के लिए छुट्टियां जारी करता है.
हां, यह बता दें कि सभी छुट्टियां एक साथ हर राज्य में लागू नहीं होती है. सांस्कृतिक विभिन्नता और दूसरे कारणों से हो सकता है कि एक राज्य में छुट्टी हो लेकिन दूसरे राज्य में नहीं. बस गजेटेड छुट्टियां ही एक साथ पूरे देश में लागू रहती हैं. वहीं इसके अलावा शनिवार-रविवार तो है ही.
Covid Loan : कोविड के इलाज के लिए बैंक देंगे 5 लाख तक का लोन, पढ़ें पूरी खबर
जून में कितने दिन होंगी छुट्टियां
जून में कुल 9 दिन बैंक बंद रहेंगे और इनमें से छह दिन शनिवार और रविवार की छुट्टियां हैं. बाकी कुछ राज्यों में कुछ त्योहारों और सांस्कृति कार्यक्रमों के चलते बैंक बंद रहेंगे.
- 6 जून- रविवार
- 12 जून- दूसरा शनिवार
- 15 जून, 2021- 15 June 2021 - मिजोरम में Y.M.A. Day यानी यंग मिजो असोसिएशन के स्थापना दिवस के लिए बैंक बंद रहेंगे. वहीं इस दिन ओडिशा के भुवनेश्वर में राजा संक्रांति के लिए बैंक बंद रहेंगे.
- 13 जून- रविवार
- 20 जून- रविवार
- 25 जून- जम्मू और श्रीनगर में गुरु हरगोबिंद जी के जन्मदिवस के लिए बैंक बंद रह सकते हैं.
- 26 जून- चौथा शनिवार
- 27 जून- रविवार
- 30 जून- मिजोरम के आइजोल में Remna Ni के लिए बैंक बंद रह सकते हैं.
बता दें कि इन दिनों पर बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी, लेकिन ऑनलाइन सुविधाएं, नेटबैंकिंग वगैरह चालू रहेगा. ऐसे में अगर आपको बैंक के ब्रांच पर ही जाकर कोई काम कराना है तो उसके हिसाब से अपना काम पहले करा लें.