बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले से भड़के रामभद्राचार्य, कहा- इस अत्याचार का बदला लेना चाहिए

Jagatguru Rambhadracharya: जगतगुरु पद्मविभूषण रामभद्राचार्य ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर बेबाक टिप्पणी की है. रामभद्राचार्य ने कहा कि इस अत्याचार का बदला लेना चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
जगतगुरु पद्मविभूषण रामभद्राचार्य.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के दौरान अल्पसंख्यक हिंदुओं पर अत्याचार और एक युवक की निर्मम हत्या हुई है.
  • जगतगुरु रामभद्राचार्य ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा का कठोर प्रतिकार करने का आह्वान किया है.
  • रामभद्राचार्य ने कहा कि भारत ने बांग्लादेश की मुक्ति में भूमिका निभाई थी, लेकिन वहां के हालात चिंताजनक हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नागपुर:

Bangladesh Protest: पड़ोसी देश बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों से भीषण हिंसक प्रदर्शन का दौर जारी है. इस हिंसा में सबसे ज्यादा निशाना वहां रह रहे अल्पसंख्यक हिंदुओं पर साधा जा रहा है. बीते दिनों वहां एक हिंदू युवक को भीड़ ने पीट-पीट कर मार दिया. फिर उसके लाश को बीच चौराहे पर नंगे कर जला दिया गया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा का असर भारत पर भी देखने को मिला है. भारत में कई जगहों पर इन घटनाओं के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. इस बीच जगतगुरु पद्मविभूषण रामभद्राचार्य ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर बेबाक टिप्पणी की है. रामभद्राचार्य ने कहा कि इस अत्याचार का बर्बरतापूर्वक बदला लेना चाहिए. 

दरअसल जगतगुरु पद्मविभूषण रामभद्राचार्य इन दिनों नागपुर में हैं. जहां उनके द्वारा रामकथा प्रस्तुत की जा रही है. गुरुवार सुबह उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल, यूपी के कई मुद्दों पर बेबाक टिप्पणी की.

जगतगुरु रामभद्राचार्य ने क्या कुछ कहा, जानिए सवाल-जवाब की शक्ल में

प्रश्न: बांगलादेश में हिंदुओं पर अत्याचार जारी है. हिंदू युवा को जिंदा जलाया गया.

उत्तर: इसकी कठोर प्रतिक्रिया होनी चाहिए. सब हिंदुओं को मिलकर इसका सामना करना चाहिए.

प्रश्न : ये कब तक जारी रहेगा.

उत्तर : उसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. अब प्रतिकार के अलावा कोई विकल्प हमारे पास नहीं है.

प्रश्न : बांग्लादेश की मुक्ति में भारत ने अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन अब जिस तरह के हालात हैं, क्या वो भूल चुके हैं भारत की भूमिका.

उत्तर : वो तो सब भूल जाते हैं. लेकिन अब हमें शांत नहीं बैठना चाहिए. इस अत्याचार का बर्बरता पूर्वक बदला लेना चाहिए.

प्रश्न : इस मामले में देश की सरकार से क्या उम्मीद है?

उत्तर : देश की सरकार से मुझे आशा है कि कुछ करेगी.

प्रश्न : पश्चिम बंगाल में हुमायूं कबीर बाबरी मस्जिद बनवा रहें हैं.

उत्तर : वो संभव नहीं है. और ना ही हम बनाने देंगे.

प्रश्न : पश्चिम बंगाल में भी आए दिन हिंदुओं पर हमले होते हैं लेकिन, वहां की मुख्यमंत्री गंभीरता से नहीं लेती.

उत्तर : क्योंकि वो सिर्फ नाम की. ममता है. नाम ममता है और वो है निर्ममता.

प्रश्न : इंद्रेश जी ने कहा कि आज के यादव ये कृष्णवंशी नहीं.

उत्तर : मैं इंद्रेश की बात पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. जाने दीजिए.

प्रश्न : यूपी में ब्राह्मण विधायक अलग बैठक कर रहे, उनका कहना है कि उनकी आवाज दबाई जा रही है.

उत्तर : हां, करना चाहिए.

प्रश्न : आपको लगता है कि ऐसा हो रहा है

उत्तर : अच्छा हो रहा है.

प्रश्न : हिंदुओं के बच्चे ज्यादा हो ऐसे बयान आते हैं 

उत्तर : हां इतने अल्प भी नहीं होने चाहिए. एक दो बच्चे होते हैं, एक्सीडेंट हो जाए, अनाथ हो जाते हैं. तीन चार तो होने ही चाहिए.

प्रश्न : प्रेमानंद महाराज ने कहा था कि सौ महिलाओं में तीन चार ही शुद्ध होती हैं.

उत्तर : नहीं-नहीं, गलत बात. महिलाओं की शुद्धि पर टिप्पणी करने का हमे कोई हक नहीं. महिलाओं पर इस तरह अभद्र टिप्पणी हमको नहीं करना चाहिए. मैं तो नहीं करता.

Advertisement

प्रश्न : कहा जाता है कि देश में हिंदू खतरे में है.

उत्तर : नहीं, भगवान सब मंगल करेंगे. निराश नहीं होना चाहिए.

प्रश्न : मोदीजी के नेतृत्व में देश की स्थिति कैसी, भविष्य कैसा है.

उत्तर : अच्छा है. पहले तो हमारी स्थिति नहीं थी. अब हम चौथी अर्थव्यवस्था हैं. कुछ ही दिनों में तीसरी अर्थव्यवस्था बन जायेंगे. सब अच्छा है.

प्रश्न : रामराज की कल्पना की है मोदी जी ने, कब तक पूरी होगी.

उत्तर : सब भगवान जल्द ही करेंगे.

प्रश्न : क्रिसमस मनाने मोदी जी चर्च गए.

उत्तर : वो नेता करते रहते हैं.

यह भी पढ़ें - प्रेमानंद महाराज पर रामभद्राचार्य के बयान से भड़का संत समाज, जानिए किसने क्या कहा? 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kuldeep Singh Sengar की जमानत पर रेप पीड़िता को सता रहा डर